नई दिल्ली: राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रविवार को पति-पत्नी में कहासुनी होने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. दरअसल झगड़े के दौरान पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचा. हालांकि हमले में वह भी घायल हो गया. इसके बाद व्यक्ति ने गुस्से में खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी झुग्गी में किराए पर रहते थे. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनके चार बच्चे हैं. पड़ोसियों के अनुसार, व्यक्ति मजदूरी करता था, जबकि, महिला घरों में काम किया करती थी. दोनों के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे. व्यक्ति को पसंद नहीं था कि उसकी पत्नी पड़ोसियों से बात करे. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें- एलजी ने राज निवास में शिक्षकों और अधिकारियों से किया संवाद, शिक्षा निदेशालय को दी ये सलाह
घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए पड़ोसी पर व्यक्ति ने चाकू से ही हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मकान मालिक को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह भी मौके पर पहुंचा जहां तीनों खून से लथपथ दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने तीनों को अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने महिला के पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- जिम्स हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद नाबालिग की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप