ETV Bharat / state

लगातार बारिश से सुग्गा बांध फॉल का दृश्य हुआ विकराल, लहरों के भयंकर शोर से खड़े हो जा रहे हैं रोंगटे - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR

Heavy Rain in Latehar. लातेहार में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सभी नदियां अपने रौद्र रू में आ गई हैं. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुग्गा फॉल का नजारा भी काफी भयावह हो गया है.

Due to continuous rain Sugga Falls of Latehar assumed monstrous form
सुग्गा फॉल का दृश्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 1:58 PM IST

लातेहारः जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. सुग्गा फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है. फॉल से पहले ही चट्टानों से नदी के पानी के टकराने से लहरों का जो भयंकर शोर उठ रहा है, उस कारण डर के मारे लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

लातेहार के सुग्गा फॉल का दृश्य (ईटीवी भारत)

दरअसल सुग्गा बांध फॉल लातेहार जिले के गारू प्रखंड में पड़ता है. यह लातेहार जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. पत्थरों के चट्टानों के बीच से बहती हुई नदी की तेज धार सीधे लगभग 200 फीट नीचे गिरती है. इस स्थान पर भारी मात्रा में बड़े-बड़े चट्टान हैं. पिछले तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण नदी उफान पर है. नदी की तेज धार जब चट्टानों से टकरा रही है तो जो भयंकर शोर उठ रहा है, वह काफी दूर तक सुना जा सकता है. इस विकराल दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.

सुरक्षा का है पूरा इंतजाम

हालांकि वन विभाग की ओर से सुग्गा फॉल के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि फॉल के पास वन विभाग के कर्मियों के अलावे कुछ स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा में लगाया गया है. लोगों को फॉल के पानी के पास जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग पूरी तरह सतर्क है ताकि यहां किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके. उन्होंने आने वाले पर्यटकों से भी अपील की है कि वन विभाग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का निश्चित रूप से पालन करें. ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.

सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है सुग्गा बांध
सुग्गा बांध तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सड़क मार्ग ही है. लातेहार के गारू- महुआडांड़ पथ पर सुग्गा बांध स्थित है. गारू से इसकी दूरी लगभग 30 किमी है. जबकि महुआडांड़ से यह 20 किमी की दूरी पर है. लातेहार जिला मुख्यालय से यह लगभग 70 किमी दूरी पर है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार के पठारी भागों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सुग्गा बांध-लोध फॉल में विकराल स्थिति - Heavy Rain in Latehar

झारखंड के गढ़वा और पलामू में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - ORANGE ALERT IN JHARKHAND

हुसैनाबाद की हरही नदी उफान पर, पुल के ऊपर बह रहा पानी - Heavy Rain in Palamu

लातेहारः जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. सुग्गा फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है. फॉल से पहले ही चट्टानों से नदी के पानी के टकराने से लहरों का जो भयंकर शोर उठ रहा है, उस कारण डर के मारे लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

लातेहार के सुग्गा फॉल का दृश्य (ईटीवी भारत)

दरअसल सुग्गा बांध फॉल लातेहार जिले के गारू प्रखंड में पड़ता है. यह लातेहार जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. पत्थरों के चट्टानों के बीच से बहती हुई नदी की तेज धार सीधे लगभग 200 फीट नीचे गिरती है. इस स्थान पर भारी मात्रा में बड़े-बड़े चट्टान हैं. पिछले तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण नदी उफान पर है. नदी की तेज धार जब चट्टानों से टकरा रही है तो जो भयंकर शोर उठ रहा है, वह काफी दूर तक सुना जा सकता है. इस विकराल दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.

सुरक्षा का है पूरा इंतजाम

हालांकि वन विभाग की ओर से सुग्गा फॉल के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि फॉल के पास वन विभाग के कर्मियों के अलावे कुछ स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा में लगाया गया है. लोगों को फॉल के पानी के पास जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग पूरी तरह सतर्क है ताकि यहां किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके. उन्होंने आने वाले पर्यटकों से भी अपील की है कि वन विभाग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का निश्चित रूप से पालन करें. ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.

सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है सुग्गा बांध
सुग्गा बांध तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सड़क मार्ग ही है. लातेहार के गारू- महुआडांड़ पथ पर सुग्गा बांध स्थित है. गारू से इसकी दूरी लगभग 30 किमी है. जबकि महुआडांड़ से यह 20 किमी की दूरी पर है. लातेहार जिला मुख्यालय से यह लगभग 70 किमी दूरी पर है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार के पठारी भागों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सुग्गा बांध-लोध फॉल में विकराल स्थिति - Heavy Rain in Latehar

झारखंड के गढ़वा और पलामू में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - ORANGE ALERT IN JHARKHAND

हुसैनाबाद की हरही नदी उफान पर, पुल के ऊपर बह रहा पानी - Heavy Rain in Palamu

Last Updated : Sep 16, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.