लातेहारः जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. सुग्गा फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है. फॉल से पहले ही चट्टानों से नदी के पानी के टकराने से लहरों का जो भयंकर शोर उठ रहा है, उस कारण डर के मारे लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.
दरअसल सुग्गा बांध फॉल लातेहार जिले के गारू प्रखंड में पड़ता है. यह लातेहार जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. पत्थरों के चट्टानों के बीच से बहती हुई नदी की तेज धार सीधे लगभग 200 फीट नीचे गिरती है. इस स्थान पर भारी मात्रा में बड़े-बड़े चट्टान हैं. पिछले तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण नदी उफान पर है. नदी की तेज धार जब चट्टानों से टकरा रही है तो जो भयंकर शोर उठ रहा है, वह काफी दूर तक सुना जा सकता है. इस विकराल दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा का है पूरा इंतजाम
हालांकि वन विभाग की ओर से सुग्गा फॉल के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि फॉल के पास वन विभाग के कर्मियों के अलावे कुछ स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा में लगाया गया है. लोगों को फॉल के पानी के पास जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग पूरी तरह सतर्क है ताकि यहां किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके. उन्होंने आने वाले पर्यटकों से भी अपील की है कि वन विभाग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का निश्चित रूप से पालन करें. ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.
सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है सुग्गा बांध
सुग्गा बांध तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सड़क मार्ग ही है. लातेहार के गारू- महुआडांड़ पथ पर सुग्गा बांध स्थित है. गारू से इसकी दूरी लगभग 30 किमी है. जबकि महुआडांड़ से यह 20 किमी की दूरी पर है. लातेहार जिला मुख्यालय से यह लगभग 70 किमी दूरी पर है.
ये भी पढ़ेंः
हुसैनाबाद की हरही नदी उफान पर, पुल के ऊपर बह रहा पानी - Heavy Rain in Palamu