साहिबगंज: जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार की सुबह तक 110 एमएम बारिश हुई है. गुरुवार को भारी बारिश के बीच पहाड़ का पानी तेज गति से उतरा. शहर के सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी घुस गया है.
बता दें कि सड़क पर पानी के बहाव से आवागमन प्रभावित हो चुका है. शहर के कॉलेज के आवासीय हॉस्टल, झरना कालोनी, टमटम स्टैंड स्थित अंडर ग्राउंड रेल पुल, एन एच 80 पर पानी कमर तक पहुंच गया है. अचानक पानी घुसने से व्यापारियों के लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवार्ती तूफान से जिला की यह हालत हुई है.
ताजा हालात देखकर लोग 2021 में आए चक्रवाती तूफान का याद कर रहे हैं. इसी तरह के हालात उस समय हुए थे. हालांकि तीसरे दिन शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाए हुए हैं. बारिश रूकी हुई है. पहाड़ का पानी धीरे धीरे सरकना शुरू हुआ है. बारिश आज रूक भी जाती है तो शाम तक सड़क से पानी निकलने की उम्मीद है. क्योंकि पहाड़ से पानी का उतरना जारी है.
स्कूल की दीवार ढहने से बाल बाल बचे लोग
जिले में सदर प्रखंड के लालबथानी पंचायत स्थित उर्दू मध्य विधालय की दीवार ढह गई है. गनीमत रही कि स्कूल में ठहरे लोगों की जान बच गई. सहायक शिक्षक तैमूर आजम ने बताया कि बाढ़ की वजह से स्कूल में पठन पाठन बंद है. अभी बाढ़ पीड़ित लोग रह रहे हैं. स्कूल में 25 घर के लगभग 100 लोग सुरक्षित रह रहे हैं. अचानक तेज बारिश की वजह से स्कूल की पिछली दीवार गिर गई.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में उफान पर गंगा, पानी में समाये एक दर्जन से अधिक घर - Ganga River Flood in Sahibganj