ETV Bharat / state

साहिबगंज के शहरी क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी, स्कूल की दीवार गिरने से बाल-बाल बचे लोग - Ganga River Flood in Sahibganj - GANGA RIVER FLOOD IN SAHIBGANJ

Sahibganj Flood. साहिबगंज में लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं. पहाड़ का पानी घरों में घुसने लगा है.

ganga-river-high-level-flood-school-wall-collapse-sahibganj
साहिबगंज के शहरी इलाकों में घुसा पानी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2024, 1:52 PM IST

साहिबगंज: जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार की सुबह तक 110 एमएम बारिश हुई है. गुरुवार को भारी बारिश के बीच पहाड़ का पानी तेज गति से उतरा. शहर के सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी घुस गया है.

बता दें कि सड़क पर पानी के बहाव से आवागमन प्रभावित हो चुका है. शहर के कॉलेज के आवासीय हॉस्टल, झरना कालोनी, टमटम स्टैंड स्थित अंडर ग्राउंड रेल पुल, एन एच 80 पर पानी कमर तक पहुंच गया है. अचानक पानी घुसने से व्यापारियों के लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवार्ती तूफान से जिला की यह हालत हुई है.

लगातार बारिश से पूरे शहर में घुसा पहाड़ का पानी (ईटीवी भारत)

ताजा हालात देखकर लोग 2021 में आए चक्रवाती तूफान का याद कर रहे हैं. इसी तरह के हालात उस समय हुए थे. हालांकि तीसरे दिन शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाए हुए हैं. बारिश रूकी हुई है. पहाड़ का पानी धीरे धीरे सरकना शुरू हुआ है. बारिश आज रूक भी जाती है तो शाम तक सड़क से पानी निकलने की उम्मीद है. क्योंकि पहाड़ से पानी का उतरना जारी है.

ganga-river-high-level-flood-school-wall-collapse-sahibganj
साहिबगंज की तस्वीर (ईटीवी भारत)

स्कूल की दीवार ढहने से बाल बाल बचे लोग
जिले में सदर प्रखंड के लालबथानी पंचायत स्थित उर्दू मध्य विधालय की दीवार ढह गई है. गनीमत रही कि स्कूल में ठहरे लोगों की जान बच गई. सहायक शिक्षक तैमूर आजम ने बताया कि बाढ़ की वजह से स्कूल में पठन पाठन बंद है. अभी बाढ़ पीड़ित लोग रह रहे हैं. स्कूल में 25 घर के लगभग 100 लोग सुरक्षित रह रहे हैं. अचानक तेज बारिश की वजह से स्कूल की पिछली दीवार गिर गई.

ganga-river-high-level-flood-school-wall-collapse-sahibganj
स्कूल की दीवार गिरी (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में उफान पर गंगा, पानी में समाये एक दर्जन से अधिक घर - Ganga River Flood in Sahibganj

साहिबगंज में बाढ़ की विभीषिका: स्कूलों में घुसा पानी, तिरपाल के नीचे हो रहा पठन-पाठन - Flood In Sahibganj

साहिबगंज में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, दियारा क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप - Ganga River Flood in Sahibganj

साहिबगंज: जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार की सुबह तक 110 एमएम बारिश हुई है. गुरुवार को भारी बारिश के बीच पहाड़ का पानी तेज गति से उतरा. शहर के सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी घुस गया है.

बता दें कि सड़क पर पानी के बहाव से आवागमन प्रभावित हो चुका है. शहर के कॉलेज के आवासीय हॉस्टल, झरना कालोनी, टमटम स्टैंड स्थित अंडर ग्राउंड रेल पुल, एन एच 80 पर पानी कमर तक पहुंच गया है. अचानक पानी घुसने से व्यापारियों के लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवार्ती तूफान से जिला की यह हालत हुई है.

लगातार बारिश से पूरे शहर में घुसा पहाड़ का पानी (ईटीवी भारत)

ताजा हालात देखकर लोग 2021 में आए चक्रवाती तूफान का याद कर रहे हैं. इसी तरह के हालात उस समय हुए थे. हालांकि तीसरे दिन शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाए हुए हैं. बारिश रूकी हुई है. पहाड़ का पानी धीरे धीरे सरकना शुरू हुआ है. बारिश आज रूक भी जाती है तो शाम तक सड़क से पानी निकलने की उम्मीद है. क्योंकि पहाड़ से पानी का उतरना जारी है.

ganga-river-high-level-flood-school-wall-collapse-sahibganj
साहिबगंज की तस्वीर (ईटीवी भारत)

स्कूल की दीवार ढहने से बाल बाल बचे लोग
जिले में सदर प्रखंड के लालबथानी पंचायत स्थित उर्दू मध्य विधालय की दीवार ढह गई है. गनीमत रही कि स्कूल में ठहरे लोगों की जान बच गई. सहायक शिक्षक तैमूर आजम ने बताया कि बाढ़ की वजह से स्कूल में पठन पाठन बंद है. अभी बाढ़ पीड़ित लोग रह रहे हैं. स्कूल में 25 घर के लगभग 100 लोग सुरक्षित रह रहे हैं. अचानक तेज बारिश की वजह से स्कूल की पिछली दीवार गिर गई.

ganga-river-high-level-flood-school-wall-collapse-sahibganj
स्कूल की दीवार गिरी (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में उफान पर गंगा, पानी में समाये एक दर्जन से अधिक घर - Ganga River Flood in Sahibganj

साहिबगंज में बाढ़ की विभीषिका: स्कूलों में घुसा पानी, तिरपाल के नीचे हो रहा पठन-पाठन - Flood In Sahibganj

साहिबगंज में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, दियारा क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप - Ganga River Flood in Sahibganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.