ETV Bharat / state

'भारत बंद' का असर: सीएम के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव, अब 22 अगस्त को होगा कार्यक्रम - Bharat Bandh on 21st August - BHARAT BANDH ON 21ST AUGUST

Bharat Bandh Reason. 'भारत बंद' को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया. सीएम अब 21 की जगह 22 अगस्त को पलामू दौर पर रहेंगे.

due-to-bharat-bandh-cm-hemant-soren-program-postponed-in-palamu
हेमंत सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 6:08 PM IST

पलामू: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर करीब-करीब पूरे राज्य में भारत बंद की तैयारी चल रही है. वहीं, पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. जबकि इसके पहले समिति की ओर से एक विशाल जुलूस निकाली जाएगी. माना जा रहा है कि भारत बंद का असर कई चीजों पर पड़ सकता है. हालांकि समिति की ओर से कहा गया कि यह 'भारत बंद' शांतिपूर्ण तरीके से होगा.

इस बीच भारत बंद को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया. सीएम अब 21 की जगह 22 अगस्त को पलामू दौरे पर रहेंगे. पलामू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से सीएम का कार्यक्रम 21 की जगह 22 अगस्त को निर्धारित किया गया है. दरअसल, पलामू में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम 21 अगस्त को निर्धारित किया गया था. सीएम का पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में सीएम मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को पहली किस्त का राशि जारी करेंगे. सीएम की कार्यक्रम की तैयारी पलामू जिला प्रशासन कर रही है. कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चियांकि हवाई अड्डा पर टेंट लगाया गया.

बताया जा रहा है कि एक लंबे अरसे के बाद सीएम का कार्यक्रम हवाई अड्डा पर होने जा रहा है. सीएम का कार्यक्रम पहले शिवाजी मैदान या पुलिस स्टेडियम में हुआ करता था. सीएम के कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है और 300 से अधिक दंडाधिकारी को लगाया गया है. इधर, आरक्षण बचाव संघर्ष समिति का कहना है कि उनके पास सरकार से जुड़े लोगों का कॉल आया था. सीएम का कार्यक्रम अब 22 अगस्त को होगा. संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने भी बताया कि सरकारी विभाग से आए हुए कॉल से जानकारी मिली कि सीएम का कार्यक्रम अब 22 अगस्त को होगा.

पलामू: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर करीब-करीब पूरे राज्य में भारत बंद की तैयारी चल रही है. वहीं, पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. जबकि इसके पहले समिति की ओर से एक विशाल जुलूस निकाली जाएगी. माना जा रहा है कि भारत बंद का असर कई चीजों पर पड़ सकता है. हालांकि समिति की ओर से कहा गया कि यह 'भारत बंद' शांतिपूर्ण तरीके से होगा.

इस बीच भारत बंद को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया. सीएम अब 21 की जगह 22 अगस्त को पलामू दौरे पर रहेंगे. पलामू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से सीएम का कार्यक्रम 21 की जगह 22 अगस्त को निर्धारित किया गया है. दरअसल, पलामू में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम 21 अगस्त को निर्धारित किया गया था. सीएम का पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में सीएम मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को पहली किस्त का राशि जारी करेंगे. सीएम की कार्यक्रम की तैयारी पलामू जिला प्रशासन कर रही है. कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चियांकि हवाई अड्डा पर टेंट लगाया गया.

बताया जा रहा है कि एक लंबे अरसे के बाद सीएम का कार्यक्रम हवाई अड्डा पर होने जा रहा है. सीएम का कार्यक्रम पहले शिवाजी मैदान या पुलिस स्टेडियम में हुआ करता था. सीएम के कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है और 300 से अधिक दंडाधिकारी को लगाया गया है. इधर, आरक्षण बचाव संघर्ष समिति का कहना है कि उनके पास सरकार से जुड़े लोगों का कॉल आया था. सीएम का कार्यक्रम अब 22 अगस्त को होगा. संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने भी बताया कि सरकारी विभाग से आए हुए कॉल से जानकारी मिली कि सीएम का कार्यक्रम अब 22 अगस्त को होगा.

ये भी पढ़ें: भारत बंद' को शांतिपूर्ण सफल बनाने का आह्वान! बंद से पहले निकाली जाएगी मशाल जुलूस

ये भी पढ़ें: एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.