लखनऊ : काठमांडू का मौसम खराब होने के चलते इस्तांबुल से पहुंचा विमान लैड़िंग नहीं कर सका. काफी देर तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. करीब सवा घंटे बाद काठमांडू का मौसम ठीक होने पर विमान को रवाना कर दिया गया. वही लखनऊ एयरपोर्ट पर कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक तुर्किश एयरलाइंस का विमान (टीके-726) मंगलवार को इस्तांबुल एयरपोर्ट से 199 यात्रियों को लेकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था, लेकिन काठमांडू में मौसम खराब होने के चलते विमान को वहां लैडिंग की अनुमति नहीं मिली. जिसपर पायलट ने चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क कर लैडिंग की अनमति मांगी. अमौसी एयरपोर्ट की एटीसी से लैडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान को सुबह 08ः52 बजे राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट उतारा गया. करीब दो सवां दो घंटे बाद 11 बजे काठमांडू का मौसम सुधरने पर विमान को काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया.
कई विमान रहे विलंबित : इसी तरह दुबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अपने निर्धारित समय 9:30 के बजाय 10:35 पर, मुंबई से लखनऊ आने वाला आकाशा एयरलाइन का विमान 11:00 बजे की बजाय 12:10 पर, आकाशा की ही मुंबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 16:50 के बजाय 19:09 पर पहुंचा. हैदराबाद से लखनऊ आने वाले इंडिगो के विमान के 21:15 के बजाय 22:38 पर आने की संभावना है.
इसी तरह लखनऊ से दुबई जाने वाला विमान 7:25 के बजाय 8:14 पर, आकाशा की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 11:35 के बजाय 13:01 पर, एयर इंडिया की मुंबई जाने वाली फ्लाइट 14:00 की बजाय 14:46 पर, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 16:30 के बजाय 17:44, आकाशा की मुंबई जाने वाली फ्लाइट 17:25 के बजाय 20:30 पर पहुंची. एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई जाने वाली फ्लाइट के अपने निर्धारित समय 23:35 के बजाय गुरुवार को 1:58 पर जाने की संभावना है.