ETV Bharat / state

खराब मौसम का असर; हैदराबाद से लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा इंदौर, 15 उड़ाने विलंबित - LUCKNOW INTERNATIONAL AIRPORT

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. जिसके चलते लखनऊ आने जाने वाली 15 फ्लाईट देरी से संचालित होगी.

ETV Bharat
लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:12 PM IST

लखनऊ: देश के अधिकांश हिस्सों में रविवार देर रात शुरू हुए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. दृश्यता कम होने का असर विमानों के संचालन पर भी पड़ा है. जिस कारण सोमवार की सुबह से ही लखनऊ आने जाने वाले विमान विलंब होने लगे. वहीं लखनऊ आने वाला एक विमान डायवर्सन करना पड़ा. साथ ही साथ कानपुर आने वाला एक विमान खराब मौसम के कारण लखनऊ के चक्कर काटने के बाद दोबारा कानपुर लौट गया. सुबह से शाम तक एक दर्जन से अधिक विमान विलंबित रहे.

हैदराबाद से चलकर लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX2815जो कि सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंची है. लेकिन, लखनऊ में घना कोहरा होने के कारण उसे इंदौर डायवर्ट कर दिया गया. लगभग 4 घंटे बाद लखनऊ में मौसम सही होने पर विमान को दोबारा लखनऊ भेजा गया.

15 से अधिक विमान विलंबित : लखनऊ से सोमवार तड़के करीब 4 बजे मस्कट जाने वाला सलाम एयर का विमान करीब 3 घंटा देरी से 6:55 बजे रवाना हो सका. लखनऊ से सुबह 7:15 बजे अमृतसर जाने वाला इंडिगो का विमान 8:55 बजे उड़ान भर सका. जबकि लखनऊ से मस्कट जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुबह 7:30 के बजाय 9 बजे, कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 7:45 के बजाय 11:55 बजे, हैदराबाद जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुबह 8:40 के बजाय दोपहर 1:20 बजे, दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का विमान सुबह 8:55 के बजाय घंटे भर देरी से 9:52 बजे, मस्कट जाने वाला ओमान एयर का विमान सुबह 9:05 के बजाय 10:30 बजे, सुबह 10 बजे रियाद जाने वाला फ्लायनास का विमान दोपहर 1:05 बजे, लखनऊ से 10:45 बजे बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान दोपहर 1:30 बजे रवाना हुआ.

इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान दोपहर 1:15 के बजाय 2 बजे, मुंबई जाने वाला अकासा एयर का विमान दोपहर 11:35 के बजाय 1:45 बजे, गोवा जाने वाला इंडिगो का विमान दोपहर 3:25 के बजाय शाम 4:30 बजे, मुंबई जाने वाला अकासा एयर की उड़ान शाम 5:30 के बजाय रात 8:20 बजे रवाना हुआ। इसी तरह मस्कट से सोमवार तड़के 3:15 बजे लखनऊ आने वाला सलाम एयर का विमान सुबह 5:30 बजे पहुंचा.

इसे भी पढ़ें - खराब मौसम का असर; 6 घंटे की देरी से चल रहीं ट्रेनें, इंडिगो-अकासा-एयर इंडिया की कई फ्लाइटें लेट - FOG AFFECTS AIR AND RAIL SERVICES

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि देशभर में मौसम खराब होने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान अपने निर्धारित समय से लेट लतीफ पहुंच रहे हैं. जिस कारण लखनऊ से जाने वाले विमान भी विलंबित हुए हैं. वहीं सुबह हैदराबाद से लखनऊ आने वाला एक विमान का डायवर्सन कर दिया गया है. डायवर्सन करने का मुख्य कारण पायलट कैट 3 प्रशिक्षित ना होना है. जबकि लखनऊ एयरपोर्ट पर घने कोहरे में भी विमान को उतारा जा सकता है. कैट 3 प्रशिक्षित पायलट ना होने की वजह से विमान को डायवर्जन किया गया है.

राम मंदिर निर्माण से लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. देश व विदेश से लोग अयोध्या में राम मंदिर को देखने आ रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट लगभग 10 अंतर्राष्ट्रीय और 27 घरेलू स्थान को जोड़ता है. जिसकी वजह से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु लखनऊ एयरपोर्ट पर आकर अयोध्या जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अयोध्या मे राम मंदिर बनने तथा लखनऊ एयरपोर्ट पर कई नये गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू होने से 2023- 24 की तुलना में मार्च 24 से दिसंबर 24 यानी 9 महीने में 5.7% यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा किया जाता है. इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) के दौरान यात्री यातायात में अपनी प्रभावशाली वृद्धि जारी रखे हुए है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 9 महीनों में CCSI हवाई अड्डे से 5.21 मिलियन से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. जिसमें 4.34 मिलियन घरेलू मार्गों पर और 0.87 मिलियन से अधिक यात्रियों ने अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा की.

वित्त वर्ष 2024-25 में यात्री यातायात में वृद्धि के साथ, CCSI हवाई अड्डे ने उत्तर प्रदेश राज्य में विश्व स्तरीय सुविधाओं और सेवाओं के साथ यात्रा के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाया है. पहेले 9 महीनों में 38,953 एयर ट्राफिक मुवमेन्ट में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जबकि 2023-24 की इसी अवधि में 35,190 एयर ट्राफिक मुवमेन्ट दर्ज हुए थे। वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीनों की तुलना में, CCSIA ने इस वित्त वर्ष 2024-25 की अवधि में कुल यात्री यातायात में 5.7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की. यह वृद्धि लखनऊ से हवाई यात्रा की लगातार बढ़ती मांग को उजागर करती है. यह पड़ोसी क्षेत्रों के यात्रियों के लिए शहर के महत्व को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें -लखनऊ एयरपोर्ट पर लाखों की विदेशी सिगरेट बरामद, दुबई से आए दो पैसेंजर के पास से मिला अवैध सामान - LUCKNOW INTERNATIONAL AIRPORT

लखनऊ: देश के अधिकांश हिस्सों में रविवार देर रात शुरू हुए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. दृश्यता कम होने का असर विमानों के संचालन पर भी पड़ा है. जिस कारण सोमवार की सुबह से ही लखनऊ आने जाने वाले विमान विलंब होने लगे. वहीं लखनऊ आने वाला एक विमान डायवर्सन करना पड़ा. साथ ही साथ कानपुर आने वाला एक विमान खराब मौसम के कारण लखनऊ के चक्कर काटने के बाद दोबारा कानपुर लौट गया. सुबह से शाम तक एक दर्जन से अधिक विमान विलंबित रहे.

हैदराबाद से चलकर लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX2815जो कि सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंची है. लेकिन, लखनऊ में घना कोहरा होने के कारण उसे इंदौर डायवर्ट कर दिया गया. लगभग 4 घंटे बाद लखनऊ में मौसम सही होने पर विमान को दोबारा लखनऊ भेजा गया.

15 से अधिक विमान विलंबित : लखनऊ से सोमवार तड़के करीब 4 बजे मस्कट जाने वाला सलाम एयर का विमान करीब 3 घंटा देरी से 6:55 बजे रवाना हो सका. लखनऊ से सुबह 7:15 बजे अमृतसर जाने वाला इंडिगो का विमान 8:55 बजे उड़ान भर सका. जबकि लखनऊ से मस्कट जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुबह 7:30 के बजाय 9 बजे, कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 7:45 के बजाय 11:55 बजे, हैदराबाद जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुबह 8:40 के बजाय दोपहर 1:20 बजे, दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का विमान सुबह 8:55 के बजाय घंटे भर देरी से 9:52 बजे, मस्कट जाने वाला ओमान एयर का विमान सुबह 9:05 के बजाय 10:30 बजे, सुबह 10 बजे रियाद जाने वाला फ्लायनास का विमान दोपहर 1:05 बजे, लखनऊ से 10:45 बजे बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान दोपहर 1:30 बजे रवाना हुआ.

इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान दोपहर 1:15 के बजाय 2 बजे, मुंबई जाने वाला अकासा एयर का विमान दोपहर 11:35 के बजाय 1:45 बजे, गोवा जाने वाला इंडिगो का विमान दोपहर 3:25 के बजाय शाम 4:30 बजे, मुंबई जाने वाला अकासा एयर की उड़ान शाम 5:30 के बजाय रात 8:20 बजे रवाना हुआ। इसी तरह मस्कट से सोमवार तड़के 3:15 बजे लखनऊ आने वाला सलाम एयर का विमान सुबह 5:30 बजे पहुंचा.

इसे भी पढ़ें - खराब मौसम का असर; 6 घंटे की देरी से चल रहीं ट्रेनें, इंडिगो-अकासा-एयर इंडिया की कई फ्लाइटें लेट - FOG AFFECTS AIR AND RAIL SERVICES

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि देशभर में मौसम खराब होने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान अपने निर्धारित समय से लेट लतीफ पहुंच रहे हैं. जिस कारण लखनऊ से जाने वाले विमान भी विलंबित हुए हैं. वहीं सुबह हैदराबाद से लखनऊ आने वाला एक विमान का डायवर्सन कर दिया गया है. डायवर्सन करने का मुख्य कारण पायलट कैट 3 प्रशिक्षित ना होना है. जबकि लखनऊ एयरपोर्ट पर घने कोहरे में भी विमान को उतारा जा सकता है. कैट 3 प्रशिक्षित पायलट ना होने की वजह से विमान को डायवर्जन किया गया है.

राम मंदिर निर्माण से लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. देश व विदेश से लोग अयोध्या में राम मंदिर को देखने आ रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट लगभग 10 अंतर्राष्ट्रीय और 27 घरेलू स्थान को जोड़ता है. जिसकी वजह से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु लखनऊ एयरपोर्ट पर आकर अयोध्या जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अयोध्या मे राम मंदिर बनने तथा लखनऊ एयरपोर्ट पर कई नये गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू होने से 2023- 24 की तुलना में मार्च 24 से दिसंबर 24 यानी 9 महीने में 5.7% यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा किया जाता है. इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) के दौरान यात्री यातायात में अपनी प्रभावशाली वृद्धि जारी रखे हुए है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 9 महीनों में CCSI हवाई अड्डे से 5.21 मिलियन से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. जिसमें 4.34 मिलियन घरेलू मार्गों पर और 0.87 मिलियन से अधिक यात्रियों ने अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा की.

वित्त वर्ष 2024-25 में यात्री यातायात में वृद्धि के साथ, CCSI हवाई अड्डे ने उत्तर प्रदेश राज्य में विश्व स्तरीय सुविधाओं और सेवाओं के साथ यात्रा के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाया है. पहेले 9 महीनों में 38,953 एयर ट्राफिक मुवमेन्ट में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जबकि 2023-24 की इसी अवधि में 35,190 एयर ट्राफिक मुवमेन्ट दर्ज हुए थे। वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीनों की तुलना में, CCSIA ने इस वित्त वर्ष 2024-25 की अवधि में कुल यात्री यातायात में 5.7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की. यह वृद्धि लखनऊ से हवाई यात्रा की लगातार बढ़ती मांग को उजागर करती है. यह पड़ोसी क्षेत्रों के यात्रियों के लिए शहर के महत्व को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें -लखनऊ एयरपोर्ट पर लाखों की विदेशी सिगरेट बरामद, दुबई से आए दो पैसेंजर के पास से मिला अवैध सामान - LUCKNOW INTERNATIONAL AIRPORT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.