कोटा : बारिश के मौसम के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार सांप और जहरीले जंतुओं के निकलने का घटनाएं सामने आ रही है और इसके चलते लोग काफी परेशान भी हो रहे हैं, लेकिन आज सुबह रावतभाटा रोड स्थित अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में पहुंचे कोबरा ने कोटा शहर में पानी की सप्लाई को ही रोक दिया.
दरअसल, वाटर फिल्टर प्लांट में घुसा कोबरा सांप प्लांट के 11 केवी लाइन के पैनल बॉक्स पर बैठ गया, जिसके चलते वहां पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी सकते में आ गए और डर के चलते अंदर नहीं गए. पंप हाउस के कर्मचारी ने बताया कि सांप के चलते करीब 2 घंटे तक वॉटर पंपिंग प्लांट बंद रहा. इससे कोटा शहर में पानी की सप्लाई बाधित रही और लोगों को पानी नहीं मिला. इसके बाद कर्मचारियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया. स्नेक कैचर ने 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे चंबल किनारे छोड़ दिया. इसके वाटर प्लांट के पंप को चालू किया गया और पानी की सप्लाई की गई. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि पंप हाउस में घुसे कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- देखिए जब अधिकारी की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठ गए नागराज, स्नेक कैचर ने बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू - Snake in CMHO Office
फैक्ट्री में निकला कोबरा : स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि इसी तरह से एक और कोबरा सांप रोड नंबर सात स्थित अंकुश मलकानी की फैक्ट्री में पहुंच गया था, जिसे मजदूरों ने देखा और वह डर गए. वहां भी पहुंचकर उन्होंने करीब 6 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ा.