नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने वर्ष 2024-25 सत्र के लिए छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. अधिसूचना के अनुसार छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होंगे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि डूसू चुनाव के लिए नामांकन 17 सितंबर को दाखिल किए जा सकेंगे और मतगणना 28 सितंबर को होगी.
बता दें कि पिछले साल भी सितंबर माह में ही छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे. उस दौरान तीन पदों पर भाजपा से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष समेत तीन केंद्रीय पैनल के पदों पर जीत दर्ज की थी. इनमें सचिव और संयुक्त सचिव के पद भी शामिल थे. वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: DUSU Election 2023: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 10 सालों में 7 बार ABVP तीन बार एनएसयूआई को मिली जीत
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्र संगठनों ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. एबीवीपी और एनएसयूआई की तरफ से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के आसपास के कॉलेजों की दीवारों पर अपने-अपने पोस्टर बैनर लगा रखे हैं. विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से लेकर के पूरा छात्रा मार्ग और दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य गेट की ओर जाने वाला मार्ग छात्र नेताओं के बैनर और पोस्टरों से पटा हुआ है. छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद छात्र संगठनों की तैयारी और तेज हो जाएगी.
वहीं, वामपंथी छात्र संगठन पिछले कई सालों से दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी केंद्रीय पैनल में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं. वे भी इस बार जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच ही माना जा रहा है. एनएसयूआई की कोशिश जहां एक से ज्यादा पदों को जीतने पर होगी. वहीं, विद्यार्थी परिषद का पूरा प्रयास इस बार क्लीन स्वीप करने पर है.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव काफी अहम चुनाव माना जाता है. इसमें एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. डीयू के 68 कॉलेज में से करीब 50 कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में भाग लेते हैं. शेष अन्य कॉलेजों का अपने कॉलेज स्तर का छात्र संघ का चुनाव अलग होता है.
ये भी पढ़ें: JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने लहराया परचम, चारों पदों पर ABVP को मिली हार