नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने और सफर को इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए डीटीसी की तरफ से एक नए स्पेशल बस रूट की शुरुआत की गई है, जो कर्मचारियों को आईपी मेट्रो स्टेशन से दिल्ली सचिवालय और दिल्ली सचिवालय से आईपी मेट्रो स्टेशन लाने ले जाएगी. नॉर्मल एसी बस सर्विस किराए के साथ चलने वाली यह बसें कर्मचारियों के लिए बेहद सुविधाजनक बताई गई हैं.
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने लिखा था पत्र: दरअसल, जून में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ओर से एक पत्र दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी को लिखा गया था. इसके जरिए निगम ने सचिवालय कर्मचारियों के लिए नई बस सर्विस आईपी मेट्रो स्टेशन और दिल्ली सचिवालय के बीच दोनों दिशाओं में चलाने को लेकर अवगत कराया. डीटीसी ने जीएडी से आग्रह किया था कि कर्मचारियों की सुविधा और दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक भीड़भाड़ को कम करने और स्टाफ के लिए सफर को इको फ्रेंडली बनाने के मद्देनजर बस सेवा शुरू की जा रही है, जिसका किराया नॉर्मल एसी बस सर्विस का ही लागू रहेगा. इस बाबत डीटीसी की तरफ से पूरा रूट प्लान पूरे टाइम टेबल के साथ विभाग को भेजा गया था.
यह भी पढ़ें- लेन नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों का चालान कर सकेंगे डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षक
इस पत्र पर जीएडी की तरफ से भी एक सर्कुलर जारी किया गया, जिसके बाद सामान्य प्रशासनिक विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवीन कुमार चौधरी की तरफ से एक विभागीय आदेश भी जारी किए गए. इसके बाद जीएडी के डिप्टी सेक्रेटरी प्रदीप तायल की ओर से एक सर्कुलर 5 जून को जारी किया गया. इसको दिल्ली सरकार के सभी एडिशनल चीफ सेक्रेटरीज, प्रिंसिपल सेक्रेटरीज, सेक्रेटरीज और विभागों के प्रमुख और दिल्ली सचिवालय में स्थित कार्यालयों को भेजा गया. इस सर्कुलर के माध्यम से सभी विभागों को अवगत कराया गया कि डीटीसी की तरफ से जो बस सेवा शुरू की जा रही है, उसको सचिवालय में स्थित विभागों और कर्मचारियों की तरफ से ज्यादा से ज्यादा सेवा में लिया जाए, जिससे इस सुविधा की शुरुआत करने का खास मकसद हल हो सके.
दिल्ली सचिवालय में पार्किंग स्पेस कम: सूत्र बताते हैं कि दिल्ली सचिवालय में आने वाले हजारों कर्मचारियों के लिए यहां वाहन पार्किंग की इतनी बड़ी सुविधा नहीं है जितनी संख्या में हर रोज वाहन यहां पहुंचते हैं. इसकी वजह से दिल्ली सचिवालय के सामने बनी पार्किंग के अलावा उसके बाहर सड़क पर काफी दूर तक दोनों दिशाओं में रोड साइड वाहन खड़े किए जाते हैं. इससे कुछ असुविधा भी सामने आई हैं. वहीं, इस बस सेवा को शुरू करने से पहले जीएडी की तरफ से कर्मचारियों को ऑफिस समय से आने जाने की टाइमिंग भी सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा चुका है. इस लिहाज से अब यह बस सुविधा काफी अहम भी मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बस हादसोंं को रोकने के लिए नई पहल, चालकों को डीटीसी से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य
पहले से कर्मचारियों की टाइमिंग पर सख्त है जीएडी: एक कर्मचारी ने बताया कि बस सुविधा के शुरू होने से कर्मचारी पर्सनल वाहन से आने की बजाय सार्वजनिक बस सेवा से आना-जाना करेंगे. वह समय से ही ऑफिस छोड़ेंगे. इससे सचिवालय समय से पहले छोड़ने वाले कर्मचारियों की जल्दी जाने और लेट आने की आदत भी छूट जाएगी. उधर, सामान्य प्रशासन विभाग पहले ही कर्मचारियों की आने जाने की ऑफिस टाइमिंग को सुनिश्चित करने को लेकर सख्त रूख अख्तियार किए हुए हैं.
क्या है पूरा रूट और टाइमिंग: आईपी मेट्रो स्टेशन से दिल्ली सचिवालय की कुल दूरी 2 किलोमीटर और दिल्ली सचिवालय से आईपी मेट्रो स्टेशन की कुल दूरी 4 किलोमीटर बताई गई है. इस सफर के लिए डीटीसी ने नॉर्मल एसी बस सर्विस फेयर को ही लागू किया है. दोनों दिशाओं में यह बस रूट सुबह आईपी मेट्रो स्टेशन से 8:56 बजे से संचालित होती है, जो करीब 5 मिनट तक पैसेंजर का इंतजार करेगी और 5 मिनट के भीतर यानी सुबह 9:09 बजे पर दिल्ली सचिवालय पहुंचा देगी. इसके बाद सुबह 9:14 पर वहां से वापसी करेगी यानी सुबह के वक्त 10:58 बजे के बाद यह बस सेवा नहीं मिलेगी. शाम के वक्त इसकी शुरुआत 4: 45 बजे से होगी और आखिरी बस सेवा 6:45 बजे की होगी.
यह भी पढ़ें- गौतमबुद्धनगर में ट्रैफ़िक विभाग का विशेष अभियान, 7238 वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई