ETV Bharat / state

दिल्ली के पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत, 24 लोग घायल - Delhi DTC Bus Accident - DELHI DTC BUS ACCIDENT

Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली में डीटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. हादसा पंजाबी बाग इलाके में हुआ है.

दिल्ली में डीटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त
दिल्ली में डीटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सोमवार को एक डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस का अचानक से संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे मेट्रो पिलर से टकरा गई. जिसके कारण बस में बैठे करीब 24 यात्री घायल हो गए. एक की मौत हुई है. इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रफ्तार तेज होने की वजह से डीटीसी बस मेट्रो पिलर से जा टकराई. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कुल 24 लोग घायल हुए हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 14 लोगों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 यात्रियों को आचार्य भिक्षु अस्पताल मोती नगर में भर्ती कराया गया है. हादसे में 45 साल एक महिला की मौत हो गई जबकि 55 साल के एक पैसेंजर महाराजा अग्रसेन की आईसीयू में भर्ती हैं.

शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बस हादसे की जानकारी मिली. यह बस रूट नंबर 939, जो मंगोलपुरी से आनंद विहार के बीच चलती है. हादसे के वक्त आनंद विहार जा रही थी. वह मेट्रो पिलर 146 से टकरा गई उसे दौरान बस के ठीक पीछे चल रहा एक ऑटो रिक्शा भी बस के पीछे से टकरा गया.

इस हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं. पुलिस ने पंजाबी बाग थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. क्राइम टीम को मौके पर इंस्पेक्शन के लिए बुलाया गया है ताकि यह पता चल सके कि इस हादसे की वजह क्या थी.

पहले भी हुए हादसे
पिछले कुछ समय में वेस्ट दिल्ली की ही बात करें तो इससे ठीक पहले इसी महीने में 2 जुलाई को कीर्ति नगर इलाके में रिंग रोड पर डीटीसी की एक बस पलट गई थी, तब बस में 15 यात्री सवार थे. लेकिन गनीमत रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई. इससे पहले 1 अप्रैल को राजौरी गार्डन रिंग रोड पर बस डिवाइडर पर लगे लोहे के खंभे से टकरा गई थी, जिसमें 18 लोग घायल हुए थे जबकि पिछले साल दिसंबर में मोती नगर चौक पर डीटीसी की तेज रफ्तार बस में कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिछले 6 महीने में दर्जन भर से अधिक डीटीसी बस हादसे का शिकार हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बस हादसोंं को रोकने के लिए नई पहल, चालकों को डीटीसी से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सोमवार को एक डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस का अचानक से संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे मेट्रो पिलर से टकरा गई. जिसके कारण बस में बैठे करीब 24 यात्री घायल हो गए. एक की मौत हुई है. इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रफ्तार तेज होने की वजह से डीटीसी बस मेट्रो पिलर से जा टकराई. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कुल 24 लोग घायल हुए हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 14 लोगों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 यात्रियों को आचार्य भिक्षु अस्पताल मोती नगर में भर्ती कराया गया है. हादसे में 45 साल एक महिला की मौत हो गई जबकि 55 साल के एक पैसेंजर महाराजा अग्रसेन की आईसीयू में भर्ती हैं.

शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बस हादसे की जानकारी मिली. यह बस रूट नंबर 939, जो मंगोलपुरी से आनंद विहार के बीच चलती है. हादसे के वक्त आनंद विहार जा रही थी. वह मेट्रो पिलर 146 से टकरा गई उसे दौरान बस के ठीक पीछे चल रहा एक ऑटो रिक्शा भी बस के पीछे से टकरा गया.

इस हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं. पुलिस ने पंजाबी बाग थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. क्राइम टीम को मौके पर इंस्पेक्शन के लिए बुलाया गया है ताकि यह पता चल सके कि इस हादसे की वजह क्या थी.

पहले भी हुए हादसे
पिछले कुछ समय में वेस्ट दिल्ली की ही बात करें तो इससे ठीक पहले इसी महीने में 2 जुलाई को कीर्ति नगर इलाके में रिंग रोड पर डीटीसी की एक बस पलट गई थी, तब बस में 15 यात्री सवार थे. लेकिन गनीमत रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई. इससे पहले 1 अप्रैल को राजौरी गार्डन रिंग रोड पर बस डिवाइडर पर लगे लोहे के खंभे से टकरा गई थी, जिसमें 18 लोग घायल हुए थे जबकि पिछले साल दिसंबर में मोती नगर चौक पर डीटीसी की तेज रफ्तार बस में कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिछले 6 महीने में दर्जन भर से अधिक डीटीसी बस हादसे का शिकार हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बस हादसोंं को रोकने के लिए नई पहल, चालकों को डीटीसी से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य

Last Updated : Jul 22, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.