ETV Bharat / state

उप परिवहन आयुक्त और डीटीओ ने दिया निर्देश, कहा-चुनाव कार्य में वाहन नहीं उपलब्ध कराने वालों पर होगी कार्रवाई - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

DTC and DTO meeting in Ranchi.उप परिवहन आयुक्त और डीटीओ ने लोकसभा चुनाव को लेकर बस मालिकों और स्कूलों के संचालकों को अधिक से अधिक बसें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने कहा कि बसें देने में आनाकानी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-April-2024/jh-ran-02-av-byte-7203712_30042024102428_3004f_1714452868_564.jpg
DTC And DTO Meeting In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 2:17 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी में राज्य के सभी विभाग रेस हैं. इसके तहत सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और उप परिवहन आयुक्त संजीव कुमार ने बस मालिकों और कई स्कूलों के प्रबंधन के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए.

30 अप्रैल तक बसें पुलिस लाइन में जमा करने का निर्देश

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए अधिक से अधिक बसें उपलब्ध कराने का निर्देश स्कूलों के प्रबंधन को दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने सभी वाहन मालिकों को यह निर्देश दिया कि 30 अप्रैल 2024 तक सभी बसें रांची के पुलिस लाइन में जमा करें और यह सुनिश्चित करें कि इलेक्शन के दौरान बसों की कमी नहीं हो.

चुनाव कार्य में बसों की कमी नहीं हो इसका रखें ध्यान

वहीं उप परिवहन आयुक्त संजीव कुमार और जिला परिवहन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद निजी बस संचालकों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही है कि रांची के कुछ बस मालिक अपने बसों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने के उद्देश्य से चुनाव तक अपनी बसों को ग्रामीण क्षेत्र में छुपाकर रखें हैं. ऐसी स्थिति में चुनाव के दौरान बसों की कमी हो सकती है.

वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले बस मालिकों और स्कूल संचालकों पर होगी कार्रवाई

परिवहन पदाधिकारी ने वैसे बस मालिकों को हिदायत देते हुए कहा है कि चुनाव कार्य में अपनी बसें जमा करें. यदि कोई भी बस मालिक अपने वाहन को छुपाता पकड़ा जाएगा तो बस संचालकों पर परिवहन विभाग लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 167 और मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही बस मालिकों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

चुनाव के बाद भाड़ा का जल्द भुगतान कराने का दिया आश्वासन

वहीं बैठक में मौजूद सभी बस मालिकों और स्कूल संचालकों को यह आश्वस्त किया गया कि चुनाव में वाहनों का उपयोग होने के बाद सुरक्षित रूप से वाहन लौटा दिए जाएंगे. साथ ही सरकार के द्वारा तय भाड़ा का भुगतान जल्द परिवहन विभाग कर देगा.

बसों का नियमित रूप से फिटनेस टेस्ट कराएं स्कूल प्रबंधन

वहीं बैठक में मौजूद स्कूल प्रबंधन और बस मालिकों को उप परिवहन आयुक्त संजीव कुमार और डीटीओ अखिलेश कुमार सिंह ने यह हिदायत दी कि जो भी बस स्कूलों में संचालित हो रहे हैं उन बसों का नियमित रूप से फिटनेस जांच कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि बस चालकों को नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

चुनाव आयोग की सख्ती से प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी, बगैर परमिट के वाहन चलाने पर होगी गाड़ी जब्त - Election Commission Permit

क्या आपको मिला यह आमंत्रण पत्र, जरूर मिलेगा, आना भी है जरुरी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, 1200 दागी चिन्हित, भरवाया जाएगा बांड - Lok Sabha Election 2024

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी में राज्य के सभी विभाग रेस हैं. इसके तहत सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और उप परिवहन आयुक्त संजीव कुमार ने बस मालिकों और कई स्कूलों के प्रबंधन के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए.

30 अप्रैल तक बसें पुलिस लाइन में जमा करने का निर्देश

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए अधिक से अधिक बसें उपलब्ध कराने का निर्देश स्कूलों के प्रबंधन को दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने सभी वाहन मालिकों को यह निर्देश दिया कि 30 अप्रैल 2024 तक सभी बसें रांची के पुलिस लाइन में जमा करें और यह सुनिश्चित करें कि इलेक्शन के दौरान बसों की कमी नहीं हो.

चुनाव कार्य में बसों की कमी नहीं हो इसका रखें ध्यान

वहीं उप परिवहन आयुक्त संजीव कुमार और जिला परिवहन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद निजी बस संचालकों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही है कि रांची के कुछ बस मालिक अपने बसों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने के उद्देश्य से चुनाव तक अपनी बसों को ग्रामीण क्षेत्र में छुपाकर रखें हैं. ऐसी स्थिति में चुनाव के दौरान बसों की कमी हो सकती है.

वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले बस मालिकों और स्कूल संचालकों पर होगी कार्रवाई

परिवहन पदाधिकारी ने वैसे बस मालिकों को हिदायत देते हुए कहा है कि चुनाव कार्य में अपनी बसें जमा करें. यदि कोई भी बस मालिक अपने वाहन को छुपाता पकड़ा जाएगा तो बस संचालकों पर परिवहन विभाग लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 167 और मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही बस मालिकों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

चुनाव के बाद भाड़ा का जल्द भुगतान कराने का दिया आश्वासन

वहीं बैठक में मौजूद सभी बस मालिकों और स्कूल संचालकों को यह आश्वस्त किया गया कि चुनाव में वाहनों का उपयोग होने के बाद सुरक्षित रूप से वाहन लौटा दिए जाएंगे. साथ ही सरकार के द्वारा तय भाड़ा का भुगतान जल्द परिवहन विभाग कर देगा.

बसों का नियमित रूप से फिटनेस टेस्ट कराएं स्कूल प्रबंधन

वहीं बैठक में मौजूद स्कूल प्रबंधन और बस मालिकों को उप परिवहन आयुक्त संजीव कुमार और डीटीओ अखिलेश कुमार सिंह ने यह हिदायत दी कि जो भी बस स्कूलों में संचालित हो रहे हैं उन बसों का नियमित रूप से फिटनेस जांच कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि बस चालकों को नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

चुनाव आयोग की सख्ती से प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी, बगैर परमिट के वाहन चलाने पर होगी गाड़ी जब्त - Election Commission Permit

क्या आपको मिला यह आमंत्रण पत्र, जरूर मिलेगा, आना भी है जरुरी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, 1200 दागी चिन्हित, भरवाया जाएगा बांड - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.