बाड़मेर. जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला विशेष टीम ( डीएसटी ) व सेड़वा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम का दूध व अफीम बरामद करने की बड़ी सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने चार अपराधियों को भी गिरफ्तार करने के साथ ही एक बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए इस पूरी कार्रवाई का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की धर पकड़ को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिला स्पेशल टीम को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सेड़वा थाना इलाके में सरहद सोनड़ी मे आरोपी जयकिशन विश्नोई की रहवासी ढाणी में दबिश देकर ढाणी, खेत व छपरा तथा वाहन मे छिपाये हुए भारी मात्रा मे कुल 196 किलो 700 ग्राम पोस्त डोडा, 5 किलो 900 ग्राम अफिम दूध व 400 ग्राम निर्मित अफिम व मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के 81 हजार 500 रूपये नकद जब्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक बोलरो कैम्पर वाहन जब्त कर आरोपी जयकिशन, छोगाराम, गोपाल व जोगाराम कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार, फर्जी कंपनी बनाकर देते थे झांसा
पुलिस के अनुसार बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 71 लाख रूपए है. पुलिस ने इस सम्बन्ध में सेड़वा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है.