मोतिहारीः पुलिस लाइन मोतिहारी की एक निलंबित महिला सिपाही ने डीएसपी पर संगीन आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने लाइन डीएसपी पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला सिपाही ने आपबीती सुनाई. महिला सिपाही के चेहरे पर जख्म के कई निशान हैं. इस घटना के सामने आने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इस मामले में महिला प्रशिक्षु डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है.
"इस मामले में नगर थाना में सनहा दर्ज किया गया है. कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण पूर्व में इनका वेतन बंद किया गया था. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. महिला सिपाही के मानसिक असंतुलन की बातें सामने आने पर इस मामले में भी जांच के लिए लिखा गया है."- शिखर चौधरी, सदर डीएसपी
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार 2018 बैच की महिला सिपाही पूनम कुमारी को 2022 में कल्याणपुर थाना से सस्पेंड कर दिया गया था. उसपर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगा था. महिला सिपाही ने बताया कि वर्ष 2021 से उसका वेतन बंद है. जिसको लेकर वह बार-बार लाइन जाती थी. आज पुलिस लाइन से फोन आया कि डीएसपी सर बुला रहे हैं. वर्दी पहनकर आइए. जब मैं वहां पहुंची तो डीएसपी, दरोगा, इंस्पेक्टर और सिपाही सभी ने मिलकर मुझे मारा. सारी घटना सीसीटीवी में कैद होगी.
आरोप को बताया गलत: डीएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है. जो सरासर गलत है. इस मामले की जांच एक महिला प्रशिक्षु डीएसपी कर रही है. इस मामले में नगर थाना में सनहा दर्ज किया गया है. कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण पूर्व में इनका वेतन बंद किया गया था. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. महिला सिपाही के मानसिक असंतुलन की बातें सामने आने पर इस मामले में भी जांच के लिए लिखा गया है.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी के SI की हार्ट अटैक से कैमूर में मौत, भभुआ पुलिस केंद्र में थे तैनात - Sub Inspector Died In Kaimur