ETV Bharat / state

पौड़ी में शराबी बेटा बना हैवान, लकड़ी से हमला कर मां को उतारा मौत के घात - Pauri Drunk Son Killed Mother - PAURI DRUNK SON KILLED MOTHER

Son Murder His Mother in Pauri पौड़ी जिले के बीरोंखाल के छाछीरों गांव में शराब पीने से मना करने पर एक बेटे ने मां की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटा गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर आया था. जब मां ने ऐतराज जताया तो उसने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. अब आरोपी बेटा पकड़ा जा चुका है.

Son Murder His Mother in Pauri
मां की हत्या कॉन्सेप्ट (फोटो- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 6:04 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के बीरोंखाल विकासखंड के छाछीरों गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मां कसूर बस इतना था कि उसने शराब पीने को लेकर ऐतराज जताया था. जिस पर बेटे के सिर पर खून सवार हो गया और अपनी मां का कत्ल कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद पूरे बीरोंखाल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अब आरोपी बेटा पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में है.

जलावन लकड़ी से मां के सिर पर किया हमला: जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के छाछीरों गांव का अनिल ढौंडियाल (उम्र 30 वर्ष) गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. जिस पर उसकी मां रामेश्वरी देवी ने नाराजगी जताई तो वो झगड़ा करने लगा. तभी जलाने वाली लकड़ी से अनिल ने अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल ठेकेदारी का काम करता है.

अक्सर शराब पीकर करता था बहसबाजी: ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अनिल शराब पीने के बाद अक्सर लोगों से बहसबाजी पर उतर जाता था. इसलिए लोग ऐसी स्थिति में उससे दूरी बना कर रखते थे. आरोपी के पड़ोसी सुरेशानंद ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने घर जाने से पहले वो उनके घर आया था और उनसे झगड़ने लगा. जब उन्होंने उसे समझा-बुझा घर जाने को कहा तो वो रात को वापस आकर सबक सिखाने की धमकी दे गया. अब उन्होंने फोन कर हरिद्वार से अपने बेटे को बुला लिया है.

आरोपी ने इस वजह से किया था हमला: वहीं, पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि उसकी मां ने घर में काफी दिनों से दही जमा रखी थी, जो खराब थी. उसने मां से दही न मथने पर गुस्सा किया. जिस पर वो भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इस पर मां ने विरोध करते हुए शराब पीकर बहस न करने की चेतावनी दी. जिससे गुस्साए नशे में धुत अनिल ने लकड़ी उठाकर मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

इस दौरान बीच बचाव कर रही उसकी (अनिल) की पत्नी और बच्ची भी चोटिल हो गई. वहीं, सिर पर चोट लगने से उसकी मां की मौत हो गई. आरोपी ने मां के शव को किचन में डाल दिया और शुक्रवार को घर से भागकर बस पकड़ने के लिए जाने लगा, लेकिन तब तक सुरेशानंद के बेटे भी हरिद्वार से पहुंच गए तो वो उसे पकड़ कर घर ले आए. जिसके बाद आरोपी अनिल को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: पौड़ी जिले के बीरोंखाल विकासखंड के छाछीरों गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मां कसूर बस इतना था कि उसने शराब पीने को लेकर ऐतराज जताया था. जिस पर बेटे के सिर पर खून सवार हो गया और अपनी मां का कत्ल कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद पूरे बीरोंखाल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अब आरोपी बेटा पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में है.

जलावन लकड़ी से मां के सिर पर किया हमला: जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के छाछीरों गांव का अनिल ढौंडियाल (उम्र 30 वर्ष) गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. जिस पर उसकी मां रामेश्वरी देवी ने नाराजगी जताई तो वो झगड़ा करने लगा. तभी जलाने वाली लकड़ी से अनिल ने अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल ठेकेदारी का काम करता है.

अक्सर शराब पीकर करता था बहसबाजी: ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अनिल शराब पीने के बाद अक्सर लोगों से बहसबाजी पर उतर जाता था. इसलिए लोग ऐसी स्थिति में उससे दूरी बना कर रखते थे. आरोपी के पड़ोसी सुरेशानंद ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने घर जाने से पहले वो उनके घर आया था और उनसे झगड़ने लगा. जब उन्होंने उसे समझा-बुझा घर जाने को कहा तो वो रात को वापस आकर सबक सिखाने की धमकी दे गया. अब उन्होंने फोन कर हरिद्वार से अपने बेटे को बुला लिया है.

आरोपी ने इस वजह से किया था हमला: वहीं, पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि उसकी मां ने घर में काफी दिनों से दही जमा रखी थी, जो खराब थी. उसने मां से दही न मथने पर गुस्सा किया. जिस पर वो भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इस पर मां ने विरोध करते हुए शराब पीकर बहस न करने की चेतावनी दी. जिससे गुस्साए नशे में धुत अनिल ने लकड़ी उठाकर मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

इस दौरान बीच बचाव कर रही उसकी (अनिल) की पत्नी और बच्ची भी चोटिल हो गई. वहीं, सिर पर चोट लगने से उसकी मां की मौत हो गई. आरोपी ने मां के शव को किचन में डाल दिया और शुक्रवार को घर से भागकर बस पकड़ने के लिए जाने लगा, लेकिन तब तक सुरेशानंद के बेटे भी हरिद्वार से पहुंच गए तो वो उसे पकड़ कर घर ले आए. जिसके बाद आरोपी अनिल को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.