लखनऊ: अपनी तहजीब, मिजाज और जबान के लिए मशहूर नवाबों के शहर में क्लब, पब, डिस्को कल्चर हावी है. शहर में बड़े-बड़े होटल, क्लब और मॉल में देर रात तक पार्टियां चल रही हैं. इसका एक दूसरा पहलू यह है कि आए दिन इन पार्टियों में शराब के नशे में चूर युवक-युवतियों के हंगामा करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ताजा मामला फीनिक्स प्लासियो का है. जहां कुछ लड़कियों और लड़कों ने खूब हंगामा किया. गालीगलौज और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
प्लासियो माल में टॉनिक बार के बाहर कुछ युवतियों और युवकों के बीच मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर हंगामा कर रहे लोगों की तलाश में लगी है. सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लासियो मॉल में टॉनिक बार है. बुधवार रात करीब दो बजे के करीब बार के बाहर शराब के नशे में धुत कुछ युवकों व युवतियों के बीच कहासुनी हो गई. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों के बीच गालीगलौज होने लगी और फिर मारपीट शुरू हो हुई. इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब पुलिस वीडियो की मदद से युवक व युवतियों के बारे में पता लगा रही है. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि देर रात हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी पर तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे.
यह भी पढ़ें : शैतानी रस्में प्रमोट करने लखनऊ पहुंचे विभव रॉय और नकियाह हाजी, शेयर किया एक्सपीरियंस