ETV Bharat / state

पिता ने डेढ़ साल की बेटी को मार डाला, पूर्णिया में शराब के नशे में की फायरिंग, किस बात पर आया इतना गुस्सा? - Father Kill Daughter In Purnea - FATHER KILL DAUGHTER IN PURNEA

Murder In Purnea: बिहार के पूर्णिया में एक मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही है जिसने शराब के नशे में अपनी इकलौती बेटी को गोली मार दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में मासूम की गोली मारकर हत्या
पूर्णिया में मासूम की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 12:57 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी. गोली लगने के तुरंत बाद मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से गांव के लोग हैरान हैं कि आखिर डेढ़ साल की बच्ची ने क्या बिगाड़ा था कि उसे पिता के हाथों मरना पड़ा?

पूर्णिया में बच्ची की हत्याः यह घटना जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र के पहाड़टोला की है. आरोपी पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी की इकलौती बेटी थी. भागलपुर के नारायणपुर गांव में शादी हुई थी. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गयी है. हर कोई हत्यारोपी पिता को कोस रहा है.

आरोपी पिता को शराब की लतः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक यादव को शराब की लत थी. रोज शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा किया करता था. गुरुवार की रात भी शराब के नशे में घर आया था और किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही दीपक यादव ने अपनी इकलौती डेढ़ साल की बेटी को गोली मार दी.

गोली लगते ही बच्ची की मौतः गोली लगते ही बच्ची ने तुरंत दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनते ही घर में चीख पुकार मच गयी. बच्ची की मां का रो रोकर हाल खराब है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के चाचा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त वे घर में नहीं थे.

"घर से बाहर थे. घटना की सूचना मिली. आए तो देखे कि बच्ची की मौत हो गयी है. दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. हत्या का कारण क्या है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है." -पवन यादव, मृतका का चाचा

एफएसएल की टीम ने जुटायी सैंपलः घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलायी है. घटनास्थल से सबूत इक्कठा कर जांच के लिए भेज दिया गया है. मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या की गयी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"प्रथम दृष्टया गोली लगने से मौत प्रतीत हो रहा है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. एसएफएल की टीम को इसकी सूचना दी गयी है. इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -राजेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष, मीरगंज

यह भी पढ़ेंः व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में आया बीमा भारती के बेटे का नाम, पूछताछ के लिए पटना आवास पर पहुंची पूर्णिया पुलिस - bima bharti

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी. गोली लगने के तुरंत बाद मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से गांव के लोग हैरान हैं कि आखिर डेढ़ साल की बच्ची ने क्या बिगाड़ा था कि उसे पिता के हाथों मरना पड़ा?

पूर्णिया में बच्ची की हत्याः यह घटना जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र के पहाड़टोला की है. आरोपी पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी की इकलौती बेटी थी. भागलपुर के नारायणपुर गांव में शादी हुई थी. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गयी है. हर कोई हत्यारोपी पिता को कोस रहा है.

आरोपी पिता को शराब की लतः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक यादव को शराब की लत थी. रोज शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा किया करता था. गुरुवार की रात भी शराब के नशे में घर आया था और किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही दीपक यादव ने अपनी इकलौती डेढ़ साल की बेटी को गोली मार दी.

गोली लगते ही बच्ची की मौतः गोली लगते ही बच्ची ने तुरंत दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनते ही घर में चीख पुकार मच गयी. बच्ची की मां का रो रोकर हाल खराब है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के चाचा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त वे घर में नहीं थे.

"घर से बाहर थे. घटना की सूचना मिली. आए तो देखे कि बच्ची की मौत हो गयी है. दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. हत्या का कारण क्या है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है." -पवन यादव, मृतका का चाचा

एफएसएल की टीम ने जुटायी सैंपलः घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलायी है. घटनास्थल से सबूत इक्कठा कर जांच के लिए भेज दिया गया है. मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या की गयी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"प्रथम दृष्टया गोली लगने से मौत प्रतीत हो रहा है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. एसएफएल की टीम को इसकी सूचना दी गयी है. इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -राजेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष, मीरगंज

यह भी पढ़ेंः व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में आया बीमा भारती के बेटे का नाम, पूछताछ के लिए पटना आवास पर पहुंची पूर्णिया पुलिस - bima bharti

Last Updated : Jun 21, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.