लखनऊ : चारबाग रेलवे जंक्शन पर शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 2 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ (ऑक्सीटोसिन) बरामद किया. जीआरपी ने मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी के निर्देश पर संदिग्ध तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार रेलवे पार्सल के माध्यम से बिहार से तस्करी कर छपरा एक्सप्रेस से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लाया जा रहा था.
निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध ऑक्सीटोसिन की लगभग 43 पैकेट ट्रेन संख्या 15053 से छपरा से लखनऊ पहुंचा है. पांच पैकेट कोई लेकर गया है जबकि अन्य को पकड़ा जा सकता है. इसके बाद खोजबीन शुरू की गई. गोपनीय जांच में पार्सल घर में मौजूद 38 पैकेट मिला. इनका कोई दावेदार भी नहीं था. इनकी अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है.
जांच में दो आरोपियों का नाम सामने आया. उनके खिलाफ चारबाग जीआरपी थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपियों की शिनाख्त बिहार के छपरा जिले के तेलपा निवासी संतोष सिंह और उप्र के सीतापुर जिले के चांदीके निवासी राम लोटन के रूप में हुई है. इस तस्करी में अन्य अज्ञात अपराधियों के भी शामिल होने की संभावना है. छानबीन कर इसकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नशे में धुत युवकों ने दौड़ा दी कार, यात्रियों में मच गई भगदड़