गया: बिहार के गया के इंटरनेशनल हवाई अड्डे से बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद किया गया है. कस्टम के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड के यात्री सचिन नारायणी के बैग से 8.8 किलोग्राम मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक बिड्स (मारिजुआना) को जब्त किया है. थाईलैंड के यात्री सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं बरामद ड्रग्स मारिजुआना का अनुमानित मूल्य ₹8 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है.
आठ करोड़ का ड्रग्स बरामद : बताया जा रहा है कि यात्री सचिन नारायणी थाइलैंड के रहने वाले हैं. उसके पास से कस्टम अधिकारियों की तरफ से एयरपोर्ट पर यह सबसे बड़ी रिकवरी है. जानकारी के अनुसार बैंकॉक से थाईलैंड का यात्री 28 दिसंबर की शाम गया एयरपोर्ट पर पहुंचा था. वहीं इस दौरान जब गया एयरपोर्ट पर यात्री के सूटकेस की स्कैनर से तलाशी ली जा रही थी तभी एक संदिग्ध सामग्री देखी गई. पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कस्टम की टीम ने की कार्रवाई में मिली सफलता: बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते शनिवार को जांच के दौरान बैंकाक, थाईलैंड से आने वाले एक यात्री के सूटकेस से मादक द्रव्य बरामद किया. बताया जा रहा है कि कस्टम के द्वारा मादक पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीडस की यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है.
जांच के दौरान सूटकेस से मिला ड्रग्स: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पर विदेश से आने वाली यात्रियों के सामानों की जांच कस्टम की टीम ने की. जांच के दौरान थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक यात्री सचिन नारायणी के सूटकेस के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा. संदेह होने पर सूटकेस को खुलवाकर जांच किया गया तो मादक द्रव्य मारिजुआना मिला. हिरासत में लिया गया यात्री सचिन नारायणी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का निवासी बताया जाता है.
रैकेट का पता लगाने में जुटी कस्टम: कस्टम के अधिकारी फिलहाल यह पता किया जा रहा है कि मादक द्रव्य कहां ले जाया जा रहा था और इसके रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं. वही, जानकारी के अनुसार मारिजुआना एक खतरनाक नशीला मादक द्रव्य है. फिलहाल इतने बड़े पैमाने पर इस खतरनाक मादक द्रव्य की बरामदगी के बाद अग्रतर कार्रवाई कस्टम के द्वारा की जा रही है.
"इस तरह की सूचना मिल रही है, लेकिन इस संबंध में कस्टम की टीम ही कुछ बता सकती है. अभी वह आउट ऑफ रेंज हैं. ऐसे में स्पष्ट तौर पर कुछ बताया नहीं जा सकता. कस्टम के अधिकारी ही कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं." -बंंगजीत शाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर, गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
ये भी पढ़ें
शराबबंदी के बाद चरस तस्करी का ट्रांजिट रूट बना मोतिहारी, 10 करोड़ के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
रात के 2 बजे पुलिस की रेड, आधुनिक हथियार और ड्रग्स बरामद, क्या कोई बड़ी घटना की थी साजिश?