ETV Bharat / state

शराबबंदी के बाद चरस तस्करी का ट्रांजिट रूट बना मोतिहारी, 10 करोड़ के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार - DRUGS RECOVERED IN MOTIHARI

भारत-नेपाल सीमा से होते हुए भारी मात्रा में चरस बिहार पहुंच रहा है. मोतिहारी में पुलिस दस करोड़ रुपया का ड्रग्स बरामद किया है.

मोतिहारी में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 8:45 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के लखौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को 11 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत की सीमा में चरस की एक बड़ी खेप आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने डीएसपी जीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी के आदेश दिया.

10 करोड़ की ड्रग्स जब्त: टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला के लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकहीं गांव पहुंची. सदर डीएसपी जीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने ड्रग्स माफिया भोला राय के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान भोला राय के घर से लगभग ग्यारह किलो 200 ग्राम ब्राउन सुगर हेरोइन, छह किलो 100 ग्राम चरस और दो किलो 140 ग्राम संश्लेषित गांजा बरामद किया है.

मोतिहार एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

"मोतिहारी पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लखौरा थाना क्षेत्र से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से ग्यारह किलो से ज्यादा ब्राउन सुगर हेरोइन बरामद किया गया है. लगभग छह किलो चरस और गांजा बरामद की गई है. बरामद मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करोड़ों रुपया में है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

नेपाल से लाया था ड्रग्स: छापेमारी के दौरान पुलिस ने भोला राय को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया है कि नेपाल के रास्ते ड्रग्स को लाया गया था. इसके फॉरवार्ड और बैकवार्ड लिंकेज को स्थापित करते हुए इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.जिनके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

रात के 2 बजे पुलिस की रेड, आधुनिक हथियार और ड्रग्स बरामद, क्या कोई बड़ी घटना की थी साजिश?

8 लाख के जाली नोट के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा नोट छापना

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के लखौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को 11 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत की सीमा में चरस की एक बड़ी खेप आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने डीएसपी जीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी के आदेश दिया.

10 करोड़ की ड्रग्स जब्त: टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला के लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकहीं गांव पहुंची. सदर डीएसपी जीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने ड्रग्स माफिया भोला राय के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान भोला राय के घर से लगभग ग्यारह किलो 200 ग्राम ब्राउन सुगर हेरोइन, छह किलो 100 ग्राम चरस और दो किलो 140 ग्राम संश्लेषित गांजा बरामद किया है.

मोतिहार एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

"मोतिहारी पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लखौरा थाना क्षेत्र से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से ग्यारह किलो से ज्यादा ब्राउन सुगर हेरोइन बरामद किया गया है. लगभग छह किलो चरस और गांजा बरामद की गई है. बरामद मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करोड़ों रुपया में है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

नेपाल से लाया था ड्रग्स: छापेमारी के दौरान पुलिस ने भोला राय को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया है कि नेपाल के रास्ते ड्रग्स को लाया गया था. इसके फॉरवार्ड और बैकवार्ड लिंकेज को स्थापित करते हुए इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.जिनके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

रात के 2 बजे पुलिस की रेड, आधुनिक हथियार और ड्रग्स बरामद, क्या कोई बड़ी घटना की थी साजिश?

8 लाख के जाली नोट के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा नोट छापना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.