नूंह: हरियाणा के मेवात में गांव नगीना खुलेआम नशा तस्करी करने वालों को गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां नशा तस्करों ने पड़ोसियों को नशा तस्करी के लिए कहा तो पड़ोसियों ने नशा तस्करी करने से मना कर दिया. जिससे नशा तस्करों ने पड़ोसियों के घर पर पथराव कर दिया और कई लोग घायल हो गए. पड़ोसियों ने खुलेआम हो रही नशा तस्करी का विरोध किया. मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
इलाके में नशेड़ियों का आतंक: पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नगीना वार्ड नंबर 8 में कुछ लोग खुलेआम गांजा, चरस,स्मैक, अफीम जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार करते हैं. नशे में धुत होकर बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी करते हैं. घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. जिससे वो लोग काफी परेशान हो चुके हैं. जब कोई व्यक्ति नशा तस्करों से नशे का कारोबार बंद करने को कहता है तो वह तैश में आ जाते हैं. जिनकी हरकतों से वार्ड नंबर 8 के निवासी काफी परेशान है.
पीड़ितों ने वारदात को बताया वीडियो: शिकायतकर्ता ने बताया कि नशा तस्करों द्वारा उनके घर पर पथराव किया गया. हमले में कई परिजन घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया. पीड़ितों ने बताया कि नशा तस्कर अपने घरों से हमारे घरों पर किस तरह से वीडियो करते हैं. हालांकि उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. मौके पर नशा खरीदने आए नशाखोरों को भी पकड़ा गया है. जिनके बयान का शिकायतकर्ता ने वीडियो बनाया है.
मामले पर पुलिस ने साधी चुप्पी: इस दौरान नशा तस्करों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी है. हालांकि पुलिस भी इस मामले में चुप्पी साधे नजर आई. आरोपों में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है. लेकिन नशे का कारोबार पूरे इलाके में खूब फल-फूल रहा है. पीड़ितों ने मीडिया के सामने आकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. देखना होगा पुलिस कब तक इस इलाके में नशा तस्करों पर लगाम लगाती है.
ये भी पढ़ें: नूंह में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 13 वाहन बरामद, सरगना के मुख्यारोपी पर 30 केस पहले से दर्ज