यमुनानगर/जींद: हरियाणा के विभिन्न जिलों में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 2 आरोपी को हेरोइन के साथ धर दबोचा है. वहीं, जींद में भी सीआईए की टीम ने कार से चरस बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
यमुनानगर में हेरोइन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार: यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 15 ग्राम हेरोइन सहित 2 आरोपियों सफलता हासिल की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: इंचार्ज रविकांत ने बताया "टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 युवक कार में सवार होकर नशीले पदार्थ लेकर कलानौर अंडर बाईपास से होते हुए लापरा गांव के रास्ते जगाधरी की तरफ जाने वाले हैं. इस सूचना के आधार टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद 2 युवक कार में सवार होकर आए. टीम ने रोककर उनकी तलाशी ली तो विनीत सहगल से 7 ग्राम हेरोइन और हरविंद्र उर्फ मंगा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि गुरु नानक पुरा जगाधरी के रहने वाले हैं.आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
जींद में कार से चरस बरामद: सीआईए स्टाफ ने गांव गांगोली से भाग खेड़ा रोड पर कार सवार युवक को काबू कर उसके कब्जे से 4.150 किलोग्राम चरस बरामद की है. चरस को हिमाचल प्रदेश से कार में तस्करी कर लाया जा रहा था. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पकड़े गए कार सवार के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हिमाचल से ला रहा था नशे की खेप: सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव भाग खेड़ा निवासी हरिकेश नशीले पदार्थों की तस्करी करता है. वह हिमाचल से कार में नशा तस्करी कर गांव की तरफ आने वाला है, जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ गांगोली-भाग खेड़ा रोड पर निर्माणाधीन जम्मू-कटरा हाईवे के साथ नाकाबंदी कर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ समय बाद गांव गांगोली की तरफ से कार आई. पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो चालक सीट के नीचे पॉलिथीन में नशीला पदार्थ मिला. पुलिस पूछताछ में कार चालक की पहचान भाग खेड़ा गांव निवासी हरिकेश के रूप में हुई.
आरोपी से पूछताछ जारी: पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी अनिल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया "आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर आरोपी कब से नशे के कारोबार में लिप्त है."
ये भी पढ़ें: जींद में CIA की छापेमारी, लकड़ियों के ढेर से गांजा बरामद, आरोपी महिला पर मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, पति पहले ही नशा तस्करी के केस में जेल में है बंद