ETV Bharat / state

लातेहार में नशा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 81 लाख रुपए का अफीम का डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Drug smuggling gang Latehar - DRUG SMUGGLING GANG LATEHAR

Drug smuggling gang busted in Latehar. लातेहार में पुलिस ने नशा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 81 लाख रुपये की अफीम बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Drug smuggling gang busted in Latehar
गिरफ्तार तस्कर के साथ पुलिसकर्मी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 10:54 AM IST

नशा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश (ETV BHARAT)

लातेहार: अफीम तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी कर करीब 81 लाख रुपये मूल्य का अफीम डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की, वहीं एक तस्कर भगत गंझू को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांवों में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले तस्कर सक्रिय हो रहे हैं. बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव निवासी भगत गंझू के घर में तस्करों द्वारा अफीम डोडा का स्टॉक किया जा रहा है.

इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने बालूमाथ डीएसपी आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी की. पुलिस की टीम ने जब भगत गंझू के घर छापेमारी की तो वहां से 521 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया. बरामद डोडा की खुले बाजार में कीमत करीब 81 लाख रुपये है. इस दौरान पुलिस ने तस्कर भगत गंझू को भी गिरफ्तार कर लिया.

शिबला गांव का गोल्डेन गिरोह का सरगना

शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 541 किलो अफीम डोडा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्कर गिरोह का सरगना गोल्डेन नामक व्यक्ति है जो बरियातू थाना क्षेत्र के शिबला गांव का रहने वाला है. इसके अलावा इस गिरोह में महेंद्र गंझू, गणेश गंझू आदि शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि गोल्डेन गिरोह के अन्य तस्करों के माध्यम से अफीम डोडा का स्टॉक करवाता है. इसके बाद गोल्डेन उसे बाहर के बाजार में बेच देता है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.

नशा तस्करों की टूटी कमर

लातेहार पुलिस की तत्परता से इस वर्ष नशा तस्करों की कमर टूट गयी है. एसपी अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र के कारण तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. जिससे नशा तस्करों को लगातार नुकसान हो रहा है. पुलिस ने इस साल अब तक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इधर, पुलिस की मुस्तैदी से घबराकर तस्कर गिरोह के लोगों ने लातेहार जिले से अपना धंधा समेटना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: नशे के साथ नाबालिगों के बहकते कदम, बिन ब्याह मां बन रही बच्चियां! - minor girls becoming mothers

यह भी पढ़ें: रांची से धराया हरियाणा का अफीम तस्कर, चार ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार, करोड़ों का डोडा जब्त - Drug Smugglers Arrested In Ranchi

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में पुलिस की छापेमारी, करोड़ों का अवैध अफीम बरामद - Illegal Opium Recovered

नशा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश (ETV BHARAT)

लातेहार: अफीम तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी कर करीब 81 लाख रुपये मूल्य का अफीम डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की, वहीं एक तस्कर भगत गंझू को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांवों में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले तस्कर सक्रिय हो रहे हैं. बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव निवासी भगत गंझू के घर में तस्करों द्वारा अफीम डोडा का स्टॉक किया जा रहा है.

इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने बालूमाथ डीएसपी आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी की. पुलिस की टीम ने जब भगत गंझू के घर छापेमारी की तो वहां से 521 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया. बरामद डोडा की खुले बाजार में कीमत करीब 81 लाख रुपये है. इस दौरान पुलिस ने तस्कर भगत गंझू को भी गिरफ्तार कर लिया.

शिबला गांव का गोल्डेन गिरोह का सरगना

शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 541 किलो अफीम डोडा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्कर गिरोह का सरगना गोल्डेन नामक व्यक्ति है जो बरियातू थाना क्षेत्र के शिबला गांव का रहने वाला है. इसके अलावा इस गिरोह में महेंद्र गंझू, गणेश गंझू आदि शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि गोल्डेन गिरोह के अन्य तस्करों के माध्यम से अफीम डोडा का स्टॉक करवाता है. इसके बाद गोल्डेन उसे बाहर के बाजार में बेच देता है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.

नशा तस्करों की टूटी कमर

लातेहार पुलिस की तत्परता से इस वर्ष नशा तस्करों की कमर टूट गयी है. एसपी अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र के कारण तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. जिससे नशा तस्करों को लगातार नुकसान हो रहा है. पुलिस ने इस साल अब तक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इधर, पुलिस की मुस्तैदी से घबराकर तस्कर गिरोह के लोगों ने लातेहार जिले से अपना धंधा समेटना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: नशे के साथ नाबालिगों के बहकते कदम, बिन ब्याह मां बन रही बच्चियां! - minor girls becoming mothers

यह भी पढ़ें: रांची से धराया हरियाणा का अफीम तस्कर, चार ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार, करोड़ों का डोडा जब्त - Drug Smugglers Arrested In Ranchi

यह भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में पुलिस की छापेमारी, करोड़ों का अवैध अफीम बरामद - Illegal Opium Recovered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.