हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चोरगलिया पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के कब्जे से 255 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
हल्द्वानी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार: पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं. स्मैक की खेप यूपी से हल्द्वानी लाकर युवाओं को बेचने की साजिश थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया.
नशा तस्करों से 25 लाख की स्मैक बरामद: इस दौरान चोरगलिया सितारगंज मार्ग के एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर आते दो युवकों को पुलिस ने रोका. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 25 वर्षीय मोहम्मद आमिर और 24 वर्षीय मोहम्मद मोहीद निवासी अमरिया जिला पीलीभीत यूपी बताया.
यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचते थे आमिर और मोहीद: पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक का काला धंधा काफी दिनों से कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बेचते हैं. आरोपियों ने बताया कि जलालाबाद से कम दामों में माल खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी के युवाओं को बेचने का काम करते हैं. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए से अधिक की है.
नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम पुरस्कृत: पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी ने बताया कि 2025 तक उत्तराखंड ड्रग्स फ्री अभियान के तहत नशे के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: