नूंह: गुलालता गांव के पास से नूंह पुलिस ने नशीले पदार्थ से भरे कैंटर को जब्त किया. तलाशी लेने के बाद पुलिस ने कैंटर से 596 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया. जिसकी मार्केट कीमत लगभग 89 लाख 43 हजार रुपये बताई जा रही है. पुन्हाना जांच शाखा अधिकारी संदीप ने बताया कि पुलिस की टीम जुरहेडा मोड पुन्हाना पर मौजूद थी. उस दौरान पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि शिकरावा रोड पर खड़े जिस कैंटर को पुलिस ने जब्त किया है. उसमें नशीला पदार्थ है.
नूंह में गांजा बरामद: सूचना पर जब पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो पता चला कि 16-17 मार्च की रात उपनिरीक्षक यशपाल ने अपनी टीम के साथ शिकरावा रोड पर गांव गुलालता के पास अपराध की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की थी. इस दौरान कैंटर चालक अपने वाहन को पुलिस की नाकेबांदी से करीब 200 मीटर दूर छोड़कर भाग गया. जिसे बाद में थाना पुन्हाना में लाकर इंपाउंड किया गया था. जिसमें नशीला पदार्थ मिला.
20 कट्टों में मिली गांजा पत्ती: पुलिस ने जब कैंटर को चेक किया गया तो, ड्राइवर के केबिन के पीछे बने बॉक्स में गांजे पत्ती के बैग दिखाई दिए. प्लास्टिक के 20 कट्टों में कुल 596.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 89 लाख 43 हजार रुपये आंकी गई है. इस बारे में अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने कैंटर मालिक के खिलाफ थाना पुन्हाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड