जींद: हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ नरवाना ने 800 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सोमबीर बताया जा रहा है, जो गांव मिर्चपुर का रहने वाला है. आरोपी छत्तीसगढ़ से धान की आड़ में गांजा लेकर हरियाणा आ रहा था. जिसे नरवाना होटाना तथा आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था. लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर नशा तस्कर को काबू कर लिया. नशे की खेप को नरवाना टोहाना तथा आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था. शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस ने नशा तस्कर को किया काबू: डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से ट्रैक्टर ट्रॉली में धान की आड़ में गांजा की तस्करी की जा रही है. जो सुंदरपुरा रोड पर आने वाला है. सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने बीती रात वहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों पर नरज रखनी शुरू कर दी. कुछ समय के बाद ट्राली पर तिरपाल लगा ट्रैक्टर मंडी की ओर आता दिखाई दिया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर ट्राली की तलाशी ली. जिसमें 800 किलोग्राम का गांजा बरामद हुआ.
धान की आड़ में नशा तस्करी: आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कि काफी समय से वह बताया कि गांव ओडका जिला हिसार रायपुर छत्तीसगढ़ में रह रहा है. किसी को संदेह न हो ट्रैक्टर ट्राली में धान के नीचे गांजा के 32 कट्टे तस्करी सप्लाई करने के लिए लाया था. जिसे नरवाना के अलावा टोहाना तथा हिसार इलाके में सप्लाई किया जाना था. शहर थाना नरवाना पुलिस ने आरोपी सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश - Double murder in Ambala