रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टीम, सितारगंज पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. इसी बीच टीम ने एक मेडिकल स्टोर और एक गोदाम से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गोलियां बरामद की हैं. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद माल की कीमत बाजार में 25 लाख रुपए आंकी जा रही है.
प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उधम सिंह नगर एंटी नारकोटिक्स टीम और सितारगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिसेया स्थित राजेश मेडिकल स्टोर के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में नशे की सामग्री रखी गई है. सूचना मिलने के बाद टीम द्वारा छापेमारी की गई तो, टीम को प्रतिबंधित 1,53,176 नशीले कैप्सूल, 5,949 इंजेक्शन और 5,7050 नशीले टैबलेट की खेप बरामद हुई.
आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दो आरोपी राजेश कुमार और हरपाल सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की खेप को बहेड़ी लाते हैं. उन्होंने कहा कि बरामद नशे की खेप की कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही हैं. बहरहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें-