नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से 2.278 किलोग्राम अफीम बरामद की है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं से अफीम की तस्करी करके उसको दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया करता था. शख्स की पहचान बृजेश (26) के रूप में की गई है.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को आठ मई को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बड़ी मात्रा में कृष्णा नगर इलाके में अफीम की सप्लाई होने की सूचना दी गई थी. बताया गया था कि कृष्णा नगर इलाके में सप्लाई होने वाली अफीम को आगे हरियाणा में सप्लाई किया जाएगा. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया. एसीपी (ऑपरेशंस) के निरीक्षण में इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर देशपाल, एएसआई लोकेंद्र सिंह और सतीश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संजीव, पंकज, वेदपाल, विनय और प्रीति के अलावा कॉन्स्टेबल मुनीश को शामिल किया गया.
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शख्स की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. 26 वर्षीय बृजेश उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के मुकरंदपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, जिसको अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 राज्यों में की छापेमारी, गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के 10 गुर्गों को दबोचा
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कृष्णा नगर थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही उसके ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है, जो कि इस अवैध तस्करी के मामले में संलिप्त हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बदायूं से अफीम की खरीदारी करता था, जिसे वह दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया करता था.
ये भी पढ़ें: स्पेशल सेल ने किया ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, 1 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त