ETV Bharat / state

धमतरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार,नशीली कैप्सूल समेत नकदी जब्त - Drug Dealer Arrested

Drug Dealer Arrested In Dhamtari धमतरी पुलिस ने नशीली दवा बेचते एक शख्स को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से नशीली कैप्सूल समेत नकदी पुलिस ने जब्त की है.

Drug Dealer Arrested In Dhamtari
धमतरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 1:19 PM IST

धमतरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार

धमतरी : धमतरी में जिले नशे का कारोबार फैलता जा रहा है.जिस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली थाना पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ आमातालाब रोड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बड़ी मात्रा में ट्रिमेडाल युक्त गोली जब्त की गई है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : गुरुवार को डीएसपी नेहा पवार ने इस मामले का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमातालाब रोड तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेच रहा है. आरोपी की निशानदेही के बाद उसे घेराबंदी करके पकड़ा गया.

''पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पोस्टऑफिस वार्ड निवासी गौतम उर्फ गोलू राजपूत को गिरफ्तार किया.प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करते आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.'' नेहा पवार, डीएसपी

प्रतिबंधित नशीली गोलियां समेत नकदी जब्त : डीएसपी नेहा पवार ने कहा कि आरोपी के कब्जे से डाइक्लोमाइन हाईड्रोक्लोराइड, ट्रामाडॉल हाईड्रोक्लोराइड, एसिटामाइनोफेन कैप्सूल,स्पास ट्रानकैन प्लस वेक्स केयर लिखी गोलियां जब्त की गईं. पुलिस ने आरोपी के पास से 117 नग नशीली कैप्सूल समेत 8200 रूपये नकद बरामद किया.

सरगुजा में नाबालिग दरिंदगी और हत्या के केस की आईजी स्तर की टीम करेगी जांच
मंदिर दर्शन के बहाने ज्वेलरी शो रूम से लाखों की चोरी,पकड़े ना जाए इसलिए अपनाया ये तरीका
धमतरी में सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज, दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार

धमतरी : धमतरी में जिले नशे का कारोबार फैलता जा रहा है.जिस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली थाना पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ आमातालाब रोड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बड़ी मात्रा में ट्रिमेडाल युक्त गोली जब्त की गई है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : गुरुवार को डीएसपी नेहा पवार ने इस मामले का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमातालाब रोड तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेच रहा है. आरोपी की निशानदेही के बाद उसे घेराबंदी करके पकड़ा गया.

''पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पोस्टऑफिस वार्ड निवासी गौतम उर्फ गोलू राजपूत को गिरफ्तार किया.प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करते आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.'' नेहा पवार, डीएसपी

प्रतिबंधित नशीली गोलियां समेत नकदी जब्त : डीएसपी नेहा पवार ने कहा कि आरोपी के कब्जे से डाइक्लोमाइन हाईड्रोक्लोराइड, ट्रामाडॉल हाईड्रोक्लोराइड, एसिटामाइनोफेन कैप्सूल,स्पास ट्रानकैन प्लस वेक्स केयर लिखी गोलियां जब्त की गईं. पुलिस ने आरोपी के पास से 117 नग नशीली कैप्सूल समेत 8200 रूपये नकद बरामद किया.

सरगुजा में नाबालिग दरिंदगी और हत्या के केस की आईजी स्तर की टीम करेगी जांच
मंदिर दर्शन के बहाने ज्वेलरी शो रूम से लाखों की चोरी,पकड़े ना जाए इसलिए अपनाया ये तरीका
धमतरी में सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज, दो आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.