अजमेर : प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल के पीछे के हिस्से में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया. जेल के पीछे के हिस्से की सफाई के दौरान ड्रोन जेल प्रशासन के हाथ आया. सफाई कर्मियों को ड्रोन मिला और उन्होंने जेल प्रशासन को सूचना दी. इस मामले में जेल प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. एसपी वंदिता राणा के निर्देश मामले में गहनता से पड़ताल की जा रही है.
हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि जेल परिसर में सोमवार को सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे. इस दौरान जेल के पिछले के हिस्से में सफाई करते वक्त एक छोटा ड्रोन सफाई कर्मी को मिला. सफाई कर्मी ने मामले की जानकारी दी. इसपर सिविल लाइंस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. घटनास्थल का पुलिस ने जायजा लिया और मौके से ड्रोन को जब्त कर लिया.
पढ़ें. अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में मिले मोबाइल केस में गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर गिरफ्तार
मोबाइल और सिम या सिम के लिए उपयोग! : शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि जेल में कैद हार्डकोर अपराधियों में से किसी को मोबाइल फोन या सिम मुहैया करवाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले मामले को गंभीर मानते हुए जांच कर रही है. इस प्रकरण में मामले की जांच अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश की मॉनिटरिंग में हो रही है. जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि ड्रोन सिविल लाइंस थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
जेल में 110 हार्डकोर अपराधी कैद : प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल की क्षमता 200 कैदियों की है. जेल में राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य कई राज्यों से हार्ड को अपराधी कैद हैं. फिलहाल, 110 कैदी जेल में कैद हैं. यह वो कैदी हैं जो सामान्य जेल में रहते हुए भी अपराधी गतिविधियों में लिप्त थे और जेल से ही अपना नेटवर्क सक्रिय रखे हुए थे.
लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंग के अपराधी हैं जेल में कैद : जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सचिन थापन, ऋतिक बॉक्सर, पंजाब में मूसावाला हत्याकांड, आनंदपाल गैंग के गुर्गे, उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड समेत कई गंभीर वारदातों में लिप्त हार्डकोर अपराधी शामिल हैं. बता दें कि जेल में मोबाइल फोन और सिम मिलने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार जेल में ड्रोन मिलने की घटना ने जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वहीं, ड्रोन को जेल में पहुंचाने वाले को पकड़ने और उसके पीछे की मंशा का खुलासा करने की पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है