ETV Bharat / state

कर्ज उतारने के लिए ड्राइवर ने बनाया लूट का प्लान, साथियों की मदद से रुपयों से भरा बैग लूटा - robbery in Varanasi - ROBBERY IN VARANASI

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहारी में बुधवार की रात (robbery in Varanasi) स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कैश लूट लिया था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया है.

पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा
पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:15 PM IST

डीसीपी वरुणा टी सरवणन ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

वाराणसी : जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पनिहरी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. थाना चौबेपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का 2 लाख 500 रुपये नकद, एक तमंचा व 02 कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर प्लेट की ब्लैक स्कॉर्पियो बरामद की है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में ड्राइवर ही घटना का मास्टर माइंड निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा टी सरवणन ने बताया कि शनिवार को थाना चौबेपुर व एसओजी टीम द्वारा बीते 8 मई को हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 2 लाख 500 रुपये नकद और घटना में प्रयोग की गई काले रंग की बिना नम्बर प्लेट स्कॉर्पियो गाड़ी व एक तमंचा 2 कारतूस बरामद किया गया है. इनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डीसीपी वरुणा टी सरवणन ने बताया कि दरअसल, इस पूरी घटना में मुख्य अभियुक्त यशवंत सिंह पीड़ित अजय श्रीवास्तव का ड्राइवर था. उसके पास पूरी जानकारी थी कि पीड़ित युवक तगादे के लिए पैसे लेने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यशवंत ने अपने सहयोगी आशुतोष राय और निशांत सिंह को फोन करके बताया पैसा कलेक्ट करने और वापस लौटने की जानकारी दी.

वहीं, सूचना पर पनिहरी, चौबेपुर क्षेत्र में पीछे से काले रंग की बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर यशवंत की कार मे टक्कर मार दी और स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे व्यक्ति रुपयों से भरा बैग छीनकर वाराणसी के तरफ भाग गए. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वादी अजय कुमार श्रीवास्तव की कार का ड्राइवर यशवंत सिंह ने घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनाई थी.

आरोपी यशवंत ने अपने सहयोगी आशुतोष सिंह से काफी पैसे उधार लिए थे, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, एडीसीपी ने बताया कि इस घटना में यशवंत सहित पांच लोग शामिल थे. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अभी फरार है. वहीं, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार के नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : महराजगंज में महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - Robbery In Maharajganj

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स में छूट दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 7 करोड़ रुपये - Over 7 Cr Looted

डीसीपी वरुणा टी सरवणन ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

वाराणसी : जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पनिहरी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. थाना चौबेपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का 2 लाख 500 रुपये नकद, एक तमंचा व 02 कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर प्लेट की ब्लैक स्कॉर्पियो बरामद की है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में ड्राइवर ही घटना का मास्टर माइंड निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा टी सरवणन ने बताया कि शनिवार को थाना चौबेपुर व एसओजी टीम द्वारा बीते 8 मई को हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 2 लाख 500 रुपये नकद और घटना में प्रयोग की गई काले रंग की बिना नम्बर प्लेट स्कॉर्पियो गाड़ी व एक तमंचा 2 कारतूस बरामद किया गया है. इनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डीसीपी वरुणा टी सरवणन ने बताया कि दरअसल, इस पूरी घटना में मुख्य अभियुक्त यशवंत सिंह पीड़ित अजय श्रीवास्तव का ड्राइवर था. उसके पास पूरी जानकारी थी कि पीड़ित युवक तगादे के लिए पैसे लेने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यशवंत ने अपने सहयोगी आशुतोष राय और निशांत सिंह को फोन करके बताया पैसा कलेक्ट करने और वापस लौटने की जानकारी दी.

वहीं, सूचना पर पनिहरी, चौबेपुर क्षेत्र में पीछे से काले रंग की बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर यशवंत की कार मे टक्कर मार दी और स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे व्यक्ति रुपयों से भरा बैग छीनकर वाराणसी के तरफ भाग गए. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वादी अजय कुमार श्रीवास्तव की कार का ड्राइवर यशवंत सिंह ने घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनाई थी.

आरोपी यशवंत ने अपने सहयोगी आशुतोष सिंह से काफी पैसे उधार लिए थे, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, एडीसीपी ने बताया कि इस घटना में यशवंत सहित पांच लोग शामिल थे. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अभी फरार है. वहीं, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार के नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : महराजगंज में महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - Robbery In Maharajganj

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स में छूट दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 7 करोड़ रुपये - Over 7 Cr Looted

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.