कवर्धा: 24 अगस्त को कवर्धा में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की गाड़ी से 2 लाख 20 हजार की नकदी गायब हो गई. पुलिस ने जांच के दौरान व्यापारी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अपने दो साथियों की मदद से कार से पैसे गायब किए. पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के पास से चोरी की रकम 2 लाख 1 हजार बरामद कर लिया है. चोरी के काम में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पकड़े गए चोरों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
व्यापारी का ड्राइवर निकला चोरी का मास्टरमाइंड: दरअसल 24 अगस्त के दिन इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी दिनेश शर्मा कवर्धा आए. व्यापारी ने दुकानों से अपने पैसे लेकर कार में रख लिए. रास्ते में एक जगह व्यापारी ने खाना खाने के लिए गाड़ी रुकवाई. व्यापारी और ड्राइवर दोनों होटल से जब खाना खाकर लौटे तो गाड़ी की गेट खुली मिली. गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के भीतर रखा पैसा वाला बैग गायब मिला. दोनों ने तुरंत सिटी कोतवाली में जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई. सिटी कोतवाली ने शिकायत के बाद जांच शुरु की.
सीसीटीवी से मिला चोरी की सुराग: कोतवाली पुलिस ने सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में गाड़ी के पास संदिग्ध लोग नजर आए लेकिन चेहरा साफ साफ दिखाई नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर ड्राइवर का फोन नंबर सायबर सेल की मदद से चेक किया. पता चला कि ड्राइवर लगातार रायपुर में कुछ युवकों से बातचीत कर रहा है. पुलिस ने तुरंत ड्राइवर को कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में ड्राइवर टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. रायपुर से पुलिस ने ड्राइवर के दो साथियों को भी धरदबोचा.