फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में यूपी रोडवेज की एक हैरान करने वाली हकीकत सामने आयी है. जिसको जानकार हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यूपी परिवहन निगम से अनुबंधित बस पर 104 चालान है. इसके बाद भी ये बस सड़कों पर फिरोजाबाद से मथुरा तक फर्राटा भर रही थी.फिरोजाबाद ट्रैफिक पुलिस जब इस बस का चालान काट रही थी तो ऑनलाइन स्टेट्स में यह जानकारी सामने आई, इसके अलावा ड्राइवर के पास न तो ड्राइवर लाइसेंस ही था और ना ही बस का पंजीयन सर्टिफिकेट भी नहीं था. जिसके बाद बस को सीज कर दिया है.
यह मामला फिरोजाबाद दक्षिण थाना क्षेत्र के बस स्टेशन का है. दरअसल, इस बस स्टेशन के पास जाम जैसे हालात रहते है. जिसकी वजह है कि यहां स्टैंड के बाहर सड़क पर खड़े होकर बस ड्राइवर सवारियों को भरते है. शनिवार को जब यहां एक बार फिर जाम जैसे हालात बने तो खुद ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह बस स्टैंड के पास पहुंचे. उन्होंने जाम का कारण बनी रोडवेज परिवहन निगम की अनुबंधित बस को साइड से कराकर ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस और बस की आरसी दिखाने को कहा तो ड्राइवर से कहा कि कागज घर पर है. पुलिस ने जब गाड़ी का स्टेटस ऑनलाइन चैक किया तो जानकारी मिली कि, साल 2018 से लेकर अब तक इस गाड़ी पर 104 चालान है. यानी कि छह साल में इसने 104 स्थानों पर ट्रैफिक नियम को तोड़े है.
आश्चर्य की बात तो यह है कि, इतने चालान होने के बाद भी यह गाड़ी फिरोजाबाद से आगरा और मथुरा तक फर्राटा भर रही थी. कभी किसी जिम्मेदारों की नजर भी इस गाड़ी तक नहीं गई. जबकि यह गाड़ी तीन जिलों में जाती है. फिरोजाबाद पुलिस के यातायात निरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है.यह जानकारी नहीं हो सकी है कि कितने चालान भरे गए है.