ऋषिकेश: ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से लगातार सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. फिर भी ड्राइवर ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के निकट एक ड्राइवर ड्रिंक एंड ड्राइव करता हुआ पकड़ा गया है. पूछताछ में ड्राइवर नशे में इतना धुत मिला कि वह अपना नाम पता भी ठीक से नहीं बता पाया. गनीमत रही कि सही समय पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को रोककर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
शराब पीकर ट्रक चलाता ड्राइवर गिरफ्तार: ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि ड्राइवर का नाम संदीप कुमार निवासी गाजियाबाद है. ड्राइवर के साथ हेल्पर भी नशे में धुत पकड़ा गया है. पूछताछ में ड्राइवर अपना लाइसेंस भी नहीं दिखा सका. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. ड्राइवर को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है.
नाश्ते में पी शराब, फिर लहराते हुए चला रहा था ट्रक: ट्रैफिक इंचार्ज के मुताबिक पूछताछ में ड्राइवर और हेल्पर ने सुबह नाश्ते में ही शराब पीने की बात पुलिस को बताई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर ट्रक को लहराते हुए चला रहा था. शक होने पर ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को चंद्रभागा पुल पर चेकिंग के लिए रोक लिया.
24 नवंबर को ट्रक ने 3 लोगों की जान ली थी: बता दें की 24 नवंबर की रात को ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में बिना लाइसेंस के ट्रक चला रहे ड्राइवर ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया था. यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के बाद से परिवहन विभाग और पुलिस ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:
- ऋषिकेश के भीषण हादसे से नहीं लिया सबक, नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं वाहन, जल्द चलेगा बड़ा अभियान
- ऋषिकेश रोड एक्सीडेंट: परिवहन विभाग और PWD ने किया घटनास्थल का मुआयना, रिसर्च टीम ने भी जुटाए सबूत
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की मौत