ETV Bharat / state

पेयजल लाइन फटने से बीच सड़क पर बना फव्वारा, सड़क पर भरा लबालब पानी, जिम्मेदार दे रहे ये दलील - Rishikesh Water Institute

Rishikesh IDPL City Gate हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर पेयजल लाइन फटने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई. लोगों का कहना है कि पूर्व में विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी सुध नहीं ली गई. वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ज्वाइंट से लाइन में लीकेज होने से ये समस्या पैदा हुई है. जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 7:37 AM IST

ऋषिकेश: गीतानगर आईडीपील सिटी गेट के सामने हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर पेयजल लाइन फटने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को पूर्व में ही बता दिया गया था, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. कहा कि पानी के दुकानों में घुसने का भय बना हुआ है. साथ ही लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है. वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि लाइन में काम चल रहा है, ज्वाइंट से लाइन में लीकेज हुआ है, जिसे बंद कराया जा रहा है.

शिकायत के बाद विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई: गौर हो कि बीती रात आईडीपीएल सिटी गेट के सामने अचानक पेयजल लाइन से फव्वारा छूटने लगा. जिससे पूरी सड़क तालाब बन गई. स्थानीय निवासी अनिकेत गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर दो दिनों से पेयजल लाइन लीक कर रही थी, जिसकी शिकायत भी की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,अगर समय रहते विभाग के अधिकारी संज्ञान लेते तो आज इस तरह की दिक्कत पेश नहीं आती.
पढ़ें-सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी

लोगों को दुकानों में पानी घुसने का भय: अनिकेत गुप्ता ने बताया कि पानी के दुकानों में घुसने का भय बना हुआ है. जल संस्थान के सहायक अभियंता अनिल नेगी ने कहा कि इन दिनों लाइन में कनेक्शन का काम चल रहा है. ज्वाइंट से लीकेज हुआ है, जिसे बंद करा दिया गया है.बता दें कि पेयजल लाइन के फटने से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग लबालब पानी से भर गया है और यातायात बाधित हो रहा है. वहीं लोगों को भी पानी के पाने की कमी से जूझना पड़ सकता है.

ऋषिकेश: गीतानगर आईडीपील सिटी गेट के सामने हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर पेयजल लाइन फटने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को पूर्व में ही बता दिया गया था, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. कहा कि पानी के दुकानों में घुसने का भय बना हुआ है. साथ ही लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है. वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि लाइन में काम चल रहा है, ज्वाइंट से लाइन में लीकेज हुआ है, जिसे बंद कराया जा रहा है.

शिकायत के बाद विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई: गौर हो कि बीती रात आईडीपीएल सिटी गेट के सामने अचानक पेयजल लाइन से फव्वारा छूटने लगा. जिससे पूरी सड़क तालाब बन गई. स्थानीय निवासी अनिकेत गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर दो दिनों से पेयजल लाइन लीक कर रही थी, जिसकी शिकायत भी की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,अगर समय रहते विभाग के अधिकारी संज्ञान लेते तो आज इस तरह की दिक्कत पेश नहीं आती.
पढ़ें-सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी

लोगों को दुकानों में पानी घुसने का भय: अनिकेत गुप्ता ने बताया कि पानी के दुकानों में घुसने का भय बना हुआ है. जल संस्थान के सहायक अभियंता अनिल नेगी ने कहा कि इन दिनों लाइन में कनेक्शन का काम चल रहा है. ज्वाइंट से लीकेज हुआ है, जिसे बंद करा दिया गया है.बता दें कि पेयजल लाइन के फटने से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग लबालब पानी से भर गया है और यातायात बाधित हो रहा है. वहीं लोगों को भी पानी के पाने की कमी से जूझना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.