जयपुर. डीआरआई की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआरआई ने मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी के पास से एक तस्कर को पकड़ा, जिसके पास से 3 किलो 322 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ. तस्करी के सोने की कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही बताया गया कि तस्कर सोने को गुवाहाटी से दिल्ली सप्लाई के लिए लेकर जा रहे थे. फिलहाल डीआरआई की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक डीआरआई को गोपनीय सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से दिल्ली सोने की तस्करी की जा रही है. इस पर डीआरआई की टीम ने सूचना को डवलप किया. वहीं, तस्कर के मेहंदीपुर बालाजी होते हुए निकलने की सूचना मिलने पर डीआरआई की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली गई. वहीं, चालक से पूछताछ की गई, लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही डीआरआई की टीम को देखकर एकदम से घबरा गया और आरोपी ने अपने पास किसी भी तरह की वस्तु होने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें - अवैध तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, गोल्ड जैसी दिखने वाले दो बिस्किट बरामद, वजन है इतना
इस पर डीआरआई की टीम ने सघनता से कार की तलाशी ली, जिसके बाद कार के पीछे वाली सीट के नीचे से दो बॉक्स बरामद हुए. सीट को हटाकर बॉक्स को बाहर निकाला गया. उसमें से सोने के करीब 20 बिस्किट बरामद हुए, जिनका वजन 3 किलो 322 ग्राम बताया गया. तस्करी की सोने की कीमत 2.25 करोड रुपए बताई जा रही है.वहीं, गोल्ड की शुद्धता की जांच करने पर 99.5 प्रतिशत शुद्ध पाया गया. गोल्ड विदेश से समुद्रीय मार्ग से तस्करी करके लाए जाने का अंदेशा है.
इसे भी पढ़ें - जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा सोना तस्कर, एयरपोर्ट के बाहर पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में सोना जब्त
आरोपी तस्कर से पूछताछ करने पर कई जानकारियां सामने आई हैं. डीआरआई की टीम तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपी बीकानेर का रहने वाला बताया जा रहा है. डीआरआई ने कार को जब्त कर लिया है. वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.