ETV Bharat / state

सुकमा के बड़ेसेट्टी में जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को किया डिफ्यूज - DRG soldiers defused IED - DRG SOLDIERS DEFUSED IED

सुकमा के बड़ेसेट्टी में जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को डिफ्यूज किया है. आईईडी का वजन 5 किलो था. जवानों ने अपनी सूझबूझ से आईईडी डिफ्यूज कर दिया.

DRG Soldiers defused IED
सुकमा में जवानों ने आईईडी किया डिफ्यूज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 10:51 PM IST

जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को किया डिफ्यूज

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सली मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. वहीं, नक्सली भी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. इस बीच सोमवार को सुकमा के बड़ेसेट्टी में लगे आईईडी को जवानों ने बरामद किया. साथ ही मौके पर ही जवानों ने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

5 किलो का आईईडी बरामद: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, "बडेसेट्टी कैम्प से डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान के लिए बड़ेसेट्टी-मुलेर रास्ते से निकली थी. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी को बरामद किया. जवानों को कैम्प से 5 किलोमीटर की दूरी पर ये आईईडी मिला. बरामद आईईडी बम 5 किलो का था, जो कि काफी खतरनाक था. जवानों ने अपनी सूझबूझ से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया."

लोकसभा चुनाव को लेकर जवान अलर्ट: दरअसल लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को होगा. चुनाव को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, जवान नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को अंदरूनी इलाकों में सर्च ऑपरेशन के लिए लगातार रवाना किया जा रहा है. इस बीच सोमवार को जवानों को बड़ी सफलता मिली. खासतौर पर नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करते हैं. हालांकि इस बार नक्सली कामयाब नहीं हो पाए और जवानों ने सही समय पर आईईडी को ही डिफ्यूज कर दिया.

बस्तर लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी रही जनता की फेवरेट, जानिए अब तक हुए चुनावों में राजनीतिक दलों का हाल - Lok Sabha Election 2024
बस्तर में महिला वोटर लिख रही नई कहानी, आधी आबादी के सामने नहीं चलेगी नक्सलियों की मनमानी - LOK SABHA ELECTION 2024
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांकेर में नक्सली घटना, जवानों ने IED किया डिफ्यूज - PM Modi Bastar Visit

जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को किया डिफ्यूज

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सली मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. वहीं, नक्सली भी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. इस बीच सोमवार को सुकमा के बड़ेसेट्टी में लगे आईईडी को जवानों ने बरामद किया. साथ ही मौके पर ही जवानों ने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

5 किलो का आईईडी बरामद: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, "बडेसेट्टी कैम्प से डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान के लिए बड़ेसेट्टी-मुलेर रास्ते से निकली थी. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी को बरामद किया. जवानों को कैम्प से 5 किलोमीटर की दूरी पर ये आईईडी मिला. बरामद आईईडी बम 5 किलो का था, जो कि काफी खतरनाक था. जवानों ने अपनी सूझबूझ से आईईडी को डिफ्यूज कर दिया."

लोकसभा चुनाव को लेकर जवान अलर्ट: दरअसल लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को होगा. चुनाव को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, जवान नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को अंदरूनी इलाकों में सर्च ऑपरेशन के लिए लगातार रवाना किया जा रहा है. इस बीच सोमवार को जवानों को बड़ी सफलता मिली. खासतौर पर नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करते हैं. हालांकि इस बार नक्सली कामयाब नहीं हो पाए और जवानों ने सही समय पर आईईडी को ही डिफ्यूज कर दिया.

बस्तर लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी रही जनता की फेवरेट, जानिए अब तक हुए चुनावों में राजनीतिक दलों का हाल - Lok Sabha Election 2024
बस्तर में महिला वोटर लिख रही नई कहानी, आधी आबादी के सामने नहीं चलेगी नक्सलियों की मनमानी - LOK SABHA ELECTION 2024
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांकेर में नक्सली घटना, जवानों ने IED किया डिफ्यूज - PM Modi Bastar Visit
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.