गोपालगंज: बिहार में फर्जीवाड़े का खेल तेजी से फैलने लगा है. ठग अलग-अलग स्कीम के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे है. हालांकि इस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है.
दो नाबालिग भी शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में ड्रीम 11 के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना हाथ लगी, उन्होंने टीम बनाकर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल बरामद किया है.
ड्रीम 11 के नाम पर करते थे ठगी: बताया जा रहा कि सभी एक नए तरह का स्कैम कर रहे थे. इन ठगों द्वारा ड्रीम 11 में बेहतर रैंकिंग दिलाने के नाम पर पैसे ठगे जा रहे थे. सभी जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र लोहिजारा गांव में रहकर ठगी कर रहे थे. फिलहाल हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी.
"हमे गुप्त सूचना मिली थी कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में कुछ युवकों द्वारा ड्रीम 11 के नाम पर ठगी की जा रही है. सूचना के आधार पर हमने छापेमारी कर गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनलोगों का मोबाइल भी जब्त किए गए है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
ये ठग दबोचे गए: गिरफ्तार लोगों में सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव निवासी राजेश्वर राम का बेटा संदीप कुमार, मुन्ना पंडित का बेटा अनुप कुमार, हृदय यादव का बेटा सचिन कुमार, मोहम्मद असलम अली का बेटा मोहम्मद सोएब अख्तर उर्फ मन्नू, स्व. चन्द्रिका राम का बेटा गुड्डू राम, स्व. मोहन राम का बेटा संतू कुमार और किसनाथ साह का बेटा बृज किशोर कुमार शामिल है.
इसे भी पढ़े- अररिया में साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान जब्त