लखनऊः उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी है. बहुजन समाज पार्टी ने एक दिन पहले 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. सिर्फ अलीगढ़ की खैर से प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हो पाया था. शुक्रवार को खैर सीट से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने मायावती के निर्देश पर खैर से डॉक्टर पहल सिंह के नाम की घोषणा की है.
बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से शाह नजर, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से रफतुल्लाह, गाजियाबाद विधानसभा सीट से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर की मझवा सीट से दीपक तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव; बसपा ने 8 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए किसको कहां से टिकट मिला
इन सीटों पर उपचुनाव: गौरतलब है कि फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक सांसद निर्वाचित हो गए हैं. खैर से भाजपा विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि हाथरस से सांसद, गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग सांसद निर्वाचित हो गए हैं. निषाद पार्टी के मझवां से विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट से भदोही से सांसद चुने गए हैं. रालोद के मीरापुर के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं. करहल के विधायक व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बने हैं. अंबेडकरनगर की कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव जीता है. जिसके चलते इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. लेकिन, यहां उपचुनाव की तारीख की घोषणा हुई है.