ETV Bharat / state

भिलाई हॉस्पिटल बेचकर फरार डॉक्टर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए गबन करने के आरोप - DR MK KHANDUJA ARRESTED

भिलाई के नेहरू नगर में नामी हॉस्पिटल की शुरूआत करने वाले शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एमके खंडूजा को दुर्ग पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

Dr MK Khanduja arrested
हॉस्पिटल बेचकर फरार डॉक्टर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2024, 2:33 PM IST

दुर्ग : भिलाई के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एमके खंडूजा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुर्ग पुलिस उन्हें कोलकाता से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया है. उन पर बीएसपी कर्मचारियों, शहर के बड़े ग्रुप और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए का गबन करने के आरोप हैं.

कोलकाता से पुलिस ने किया गिरफ्तार : दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, डॉ. एमके खंडूजा अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल स्मृति नगर के पूर्व संचालक BSR स्कैन सेंटर भिलाई-दुर्ग-नागपुर के डायरेक्टर थे. वो पहले नेहरू नगर में रहते थे. पिछले कुछ सालों से वो शहर के लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करके फरार थे. सुपेला थाने की स्मृति नगर चौकी में उनके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डॉ खंडूजा कोलकाता पश्चिम बंगाल में छिपकर रह रहा है.

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर उप निरीक्षक वरुण देवता और प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम को कोलकाता भेजा गया. पुलिस की टीम ने कोलकाता जाकर शनिवार को डॉ. खंडूजा को गिरफ्तार किया. पुलिस उन्हें लेकर भिलाई पहुंच चुकी है. उन्हें सुपेला थाने में रखा गया है. पुलिस खंडूजा से पूछताछ कर रही है. : सुखनंदन राठौर, एएसपी (शहर), दुर्ग

खंडूजा पर करोड़ों रुपए गबन करने के आरोप : पुलिस के मुताबिक, डॉ खंडूजा ने कई करोड़ रुपए का गबन किया है. जल्द ही इस मामले में खुलासा भी किया जा सकता है. डॉ खंडूजा पहले बीएसपी में डॉक्टर थे. वहां उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बनाई. इसके बाद नौकरी छोड़कर पावर हाउस में एक छोटा सा क्लीनिक खोला. खंडूजा बीएसपी से सांठगांठ करके वहां से रिटायर होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की सूची ले लेता था. इसके बाद उन लोगों से संपर्क करता था और अपोलो बीएसआर में इनवेस्ट करने की बात कहकर उनकी जीवनभर की कमाई 3-5 प्रतिशत ब्याज देने का वादा करते ले लेता था. ऐसा कर उसने दुर्ग जिले सहित रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव के बड़े ग्रुप संचालकों व डॉक्टरों से भी मोटी रकम इनवेस्ट कराई थी.

हाईटेक को हॉस्पिटल बेच फरार थे डॉ खंडूजा : पुलिस के मुताबिक, डॉ खंडूजा पर बैंक का भी बड़ा लोन था. उसे पटाने के लिए उसने लोगों को धोखे में रखकर रकम ली. अपने यहां काम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दी. इसके बाद बैंक का लोन पटाया और फिर पूरे हॉस्पिटल को हाईटेक के संचालक मनोज अग्रवाल और मित्तल के संचालक अशीष मित्तल व सुमन मित्तल को बेच दिया. यहां से मोटी रकम लेने के बाद उसने लोगों लिया पैसा नहीं लौटाया और भिलाई छोड़कर फरार हो गया. उसका बेटा रोहितास खंडूजा और पत्नी भी अपोलो बीएसआर के डायरेक्टर थे, वो अभी भी यहीं रह रहे हैं.

2 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद कचरे मे छोड़ भागा आरोपी, पुलिस जांच में जुटी
खून से लिखा शिव यही है, दादी की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश
धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, लोगों ने किया चक्कजाम

दुर्ग : भिलाई के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एमके खंडूजा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुर्ग पुलिस उन्हें कोलकाता से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया है. उन पर बीएसपी कर्मचारियों, शहर के बड़े ग्रुप और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए का गबन करने के आरोप हैं.

कोलकाता से पुलिस ने किया गिरफ्तार : दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, डॉ. एमके खंडूजा अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल स्मृति नगर के पूर्व संचालक BSR स्कैन सेंटर भिलाई-दुर्ग-नागपुर के डायरेक्टर थे. वो पहले नेहरू नगर में रहते थे. पिछले कुछ सालों से वो शहर के लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करके फरार थे. सुपेला थाने की स्मृति नगर चौकी में उनके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डॉ खंडूजा कोलकाता पश्चिम बंगाल में छिपकर रह रहा है.

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर उप निरीक्षक वरुण देवता और प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम को कोलकाता भेजा गया. पुलिस की टीम ने कोलकाता जाकर शनिवार को डॉ. खंडूजा को गिरफ्तार किया. पुलिस उन्हें लेकर भिलाई पहुंच चुकी है. उन्हें सुपेला थाने में रखा गया है. पुलिस खंडूजा से पूछताछ कर रही है. : सुखनंदन राठौर, एएसपी (शहर), दुर्ग

खंडूजा पर करोड़ों रुपए गबन करने के आरोप : पुलिस के मुताबिक, डॉ खंडूजा ने कई करोड़ रुपए का गबन किया है. जल्द ही इस मामले में खुलासा भी किया जा सकता है. डॉ खंडूजा पहले बीएसपी में डॉक्टर थे. वहां उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बनाई. इसके बाद नौकरी छोड़कर पावर हाउस में एक छोटा सा क्लीनिक खोला. खंडूजा बीएसपी से सांठगांठ करके वहां से रिटायर होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की सूची ले लेता था. इसके बाद उन लोगों से संपर्क करता था और अपोलो बीएसआर में इनवेस्ट करने की बात कहकर उनकी जीवनभर की कमाई 3-5 प्रतिशत ब्याज देने का वादा करते ले लेता था. ऐसा कर उसने दुर्ग जिले सहित रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव के बड़े ग्रुप संचालकों व डॉक्टरों से भी मोटी रकम इनवेस्ट कराई थी.

हाईटेक को हॉस्पिटल बेच फरार थे डॉ खंडूजा : पुलिस के मुताबिक, डॉ खंडूजा पर बैंक का भी बड़ा लोन था. उसे पटाने के लिए उसने लोगों को धोखे में रखकर रकम ली. अपने यहां काम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दी. इसके बाद बैंक का लोन पटाया और फिर पूरे हॉस्पिटल को हाईटेक के संचालक मनोज अग्रवाल और मित्तल के संचालक अशीष मित्तल व सुमन मित्तल को बेच दिया. यहां से मोटी रकम लेने के बाद उसने लोगों लिया पैसा नहीं लौटाया और भिलाई छोड़कर फरार हो गया. उसका बेटा रोहितास खंडूजा और पत्नी भी अपोलो बीएसआर के डायरेक्टर थे, वो अभी भी यहीं रह रहे हैं.

2 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद कचरे मे छोड़ भागा आरोपी, पुलिस जांच में जुटी
खून से लिखा शिव यही है, दादी की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश
धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, लोगों ने किया चक्कजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.