ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की बेटी इकरा JDU में शामिल, CM नीतीश की जमकर की तारीफ - Bihar Politics

Iqra Ali Khan: पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की बेटी डाॅ इकरा अली खान ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

इकरा अली खान ने जदयू में शामिल
इकरा अली खान ने जदयू में शामिल (ETV Bharat)

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की सुपुत्री डाॅ इकरा अली खान ने समर्थकों के साथ जनता दल यू का दामन थाम लिया. उनको राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जन्मेजय कुमार ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इकरा अली खान ने जदयू का थामा दामन: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जनता दल यू का दारोमदार भावी पीढ़ियों के कंधे पर है. डाॅ इकरा अली खान के वालिद दिवंगत शाहिद अली खान भी सीएम नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी थे. लिहाजा आज उनकी सुपुत्री की जदयूपरिवार में घर-वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि डाॅ इकरा के जदयू में आने से सीतामढ़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों में हमारी पार्टी का आधार और अधिक मजबूत होगा.

जदयू में इकरा अली खान शामिल (ETV Bharat)

"जदयू पार्टी में युवाओं के लिए भविष्य है काम करने वाले पार्टी में किसी भी ऊंचाई पर जा सकते हैं. यहां परिवार का रिजर्वेशन नहीं है. आने वाले दिनों में कई नए चेहरे दिखेंगे." -संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू

जदयू में युवाओं का बढ़ रहा रूझान: प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश के युवाओं का रुझान निरंतर जनता दल यू की तरफ बढ़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की भावी पीढ़ी नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच से प्रभावित है. इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, मंत्री जमा खां, जयंत राज, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई पार्टी के नेता मौजूद थे.

जदयू कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इकरा अली खान
जदयू कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इकरा अली खान (ETV Bharat)

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नीतीश कुमार के कामों की सराहना आज देशभर में होती है. हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है."- डाॅ इकरा अली खान, सुपुत्री शाहिद अली खान

ये भी पढ़ें

पांच दिन के मुख्यमंत्री सतीश सिंह के बेटे सुनील कुमार जदयू में शामिल, नीतीश के विकास कार्यों की सराहना - JDU membership

आरजेडी के दो दर्जन नेताओं ने बदला पाला, पटना में मंत्री विजय चौधरी ने दिलाई सदस्यता - RJD leaders joined JDU

नीतीश की पार्टी में एक और नौकरशाह की एंट्री, जानिए पहले आए नौकरशाहों का क्या हुआ - Manish Verma joins JDU

मनीष कुमार वर्मा की JDU में एंट्री, अध्यक्ष संजय झा ने थमाया तीर, सवाल- कौन-सी मिलेगी जिम्मेदारी - Manish Kumar Verma joined JDU

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की सुपुत्री डाॅ इकरा अली खान ने समर्थकों के साथ जनता दल यू का दामन थाम लिया. उनको राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जन्मेजय कुमार ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इकरा अली खान ने जदयू का थामा दामन: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जनता दल यू का दारोमदार भावी पीढ़ियों के कंधे पर है. डाॅ इकरा अली खान के वालिद दिवंगत शाहिद अली खान भी सीएम नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी थे. लिहाजा आज उनकी सुपुत्री की जदयूपरिवार में घर-वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि डाॅ इकरा के जदयू में आने से सीतामढ़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों में हमारी पार्टी का आधार और अधिक मजबूत होगा.

जदयू में इकरा अली खान शामिल (ETV Bharat)

"जदयू पार्टी में युवाओं के लिए भविष्य है काम करने वाले पार्टी में किसी भी ऊंचाई पर जा सकते हैं. यहां परिवार का रिजर्वेशन नहीं है. आने वाले दिनों में कई नए चेहरे दिखेंगे." -संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू

जदयू में युवाओं का बढ़ रहा रूझान: प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश के युवाओं का रुझान निरंतर जनता दल यू की तरफ बढ़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की भावी पीढ़ी नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच से प्रभावित है. इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, मंत्री जमा खां, जयंत राज, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई पार्टी के नेता मौजूद थे.

जदयू कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इकरा अली खान
जदयू कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इकरा अली खान (ETV Bharat)

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नीतीश कुमार के कामों की सराहना आज देशभर में होती है. हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है."- डाॅ इकरा अली खान, सुपुत्री शाहिद अली खान

ये भी पढ़ें

पांच दिन के मुख्यमंत्री सतीश सिंह के बेटे सुनील कुमार जदयू में शामिल, नीतीश के विकास कार्यों की सराहना - JDU membership

आरजेडी के दो दर्जन नेताओं ने बदला पाला, पटना में मंत्री विजय चौधरी ने दिलाई सदस्यता - RJD leaders joined JDU

नीतीश की पार्टी में एक और नौकरशाह की एंट्री, जानिए पहले आए नौकरशाहों का क्या हुआ - Manish Verma joins JDU

मनीष कुमार वर्मा की JDU में एंट्री, अध्यक्ष संजय झा ने थमाया तीर, सवाल- कौन-सी मिलेगी जिम्मेदारी - Manish Kumar Verma joined JDU

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.