ETV Bharat / state

डीपी ज्वेलर्स लूट कांड: जेवर दुकानदार ने एसएसपी को तलवार देकर किया सम्मान, पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा - DP Jewelers robbery case - DP JEWELERS ROBBERY CASE

DP Jewelers robbery case. रांची पुलिस ने डीपी ज्वेलर्स लूट कांड के सभी आरोपियों को दबोच कर जेल पहुंचा दिया है. पुलिस की इस कामयाबी पर लोगों को भरोसा उन पर बढ़ा है. जेवर दुकानदारों ने रांची एससपी को तलवार देकर सम्मान किया.

Jewellery shopkeeper honoured SSP
एसएसपी को तलवार देकर सम्मानित करते दुकानदार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 7:52 PM IST

रांची: राजधानी रांची के डीपी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का खुलासा होने के बाद जेवर कारोबारी बेहद खुश हैं, बुधवार को रांची के जेवर कारोबारियों ने रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप तलवार भेंट की.

पकड़े नहीं जाते तो कई कांडों को देते अंजाम

रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आठ अपराधी अगर गिरफ्तार नहीं किए जाते तो वे और कई जेवर दुकानों को अपना निशाना बनाते, लेकिन रांची एससपी की टीम ने दिन रात मेहनत कर लूट में शामिल आठों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. रांची पुलिस के इस कामयाबी को लेकर स्वर्ण व्यवसायी संघ ने रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता को धन्यवाद दिया और उन्हें तलवार देकर सम्मानित किया.

सुरक्षा में सदैव तत्पर है रांची पुलिस

रांची के जेवर कारोबारी से बातचीत करते हुए एससपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और लुटे हुए जेवर की बरामदगी ने पब्लिक का पुलिस पर विश्वास को कायम रखा है. रांची पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा बेहद तक पता से किया और पूरी गैंग को ही सलाखों के पीछे पहुंचाया. एसएसपी ने जेवर कारोबारी को यह भरोसा दिलाया है कि पुलिस सदैव उनके साथ है वह सभी पुलिस की मदद करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सके.

पूरा गैंग धराया

गौरतलब है की रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुई लूट कांड का रांची पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया था. कांड में शामिल 8 अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. डीपी ज्वेलर्स में लूट कांड की वारदात को पलामू के एक गिरोह ने अंजाम दिया था. अगर यह गिरोह पकड़ा नहीं जाता तो कई ऐसी वारदातों को और अंजाम देता. गिरफ्तार अपराधियों में विकास उर्फ विक्की, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल हैं.

क्या क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का 950 ग्राम चांदी, 450 ग्राम सोना ,एक लाख 65 हजार नगद सहित पांच हथियार बरामद किए गए है.

ये भी पढ़ें:

12 साल की प्लानिंग थी ज्वेलरी शॉप लूट कांड! जानिए, किसने और कैसे ली थी ट्रेनिंग - Jewellery shop robbery

डीपी ज्वेलर्स लूट कांड: आठ लुटेरे गिरफ्तार, सोना-चांदी समेत कई हथियार बरामद - DP Jewelers robbery case

रांची: राजधानी रांची के डीपी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का खुलासा होने के बाद जेवर कारोबारी बेहद खुश हैं, बुधवार को रांची के जेवर कारोबारियों ने रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप तलवार भेंट की.

पकड़े नहीं जाते तो कई कांडों को देते अंजाम

रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आठ अपराधी अगर गिरफ्तार नहीं किए जाते तो वे और कई जेवर दुकानों को अपना निशाना बनाते, लेकिन रांची एससपी की टीम ने दिन रात मेहनत कर लूट में शामिल आठों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. रांची पुलिस के इस कामयाबी को लेकर स्वर्ण व्यवसायी संघ ने रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता को धन्यवाद दिया और उन्हें तलवार देकर सम्मानित किया.

सुरक्षा में सदैव तत्पर है रांची पुलिस

रांची के जेवर कारोबारी से बातचीत करते हुए एससपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और लुटे हुए जेवर की बरामदगी ने पब्लिक का पुलिस पर विश्वास को कायम रखा है. रांची पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा बेहद तक पता से किया और पूरी गैंग को ही सलाखों के पीछे पहुंचाया. एसएसपी ने जेवर कारोबारी को यह भरोसा दिलाया है कि पुलिस सदैव उनके साथ है वह सभी पुलिस की मदद करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सके.

पूरा गैंग धराया

गौरतलब है की रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुई लूट कांड का रांची पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया था. कांड में शामिल 8 अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. डीपी ज्वेलर्स में लूट कांड की वारदात को पलामू के एक गिरोह ने अंजाम दिया था. अगर यह गिरोह पकड़ा नहीं जाता तो कई ऐसी वारदातों को और अंजाम देता. गिरफ्तार अपराधियों में विकास उर्फ विक्की, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल हैं.

क्या क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का 950 ग्राम चांदी, 450 ग्राम सोना ,एक लाख 65 हजार नगद सहित पांच हथियार बरामद किए गए है.

ये भी पढ़ें:

12 साल की प्लानिंग थी ज्वेलरी शॉप लूट कांड! जानिए, किसने और कैसे ली थी ट्रेनिंग - Jewellery shop robbery

डीपी ज्वेलर्स लूट कांड: आठ लुटेरे गिरफ्तार, सोना-चांदी समेत कई हथियार बरामद - DP Jewelers robbery case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.