अंता (बारां) : जिले के एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी और एक युवक की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घटनाक्रम बुधवार देर रात 12 से 1 बजे का बताया जा रहा है. इसके संबंध में सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस मौके पर पहुंची है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी खुद अंता मोर्चरी पर पहुंचे और घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली.
सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि देर रात थाना इलाके के एक गांव में झगड़े की सूचना मिली थी. यह घटनाक्रम आरोपी के घर पर ही हुआ है. जब पुलिस मौके पर पहुंचे तब 30 वर्षीय महिला और कोटा निवासी 20 वर्षीय युवक लहूलुहान हालत में मिले. दोनों के शरीर पर गंभीर धारदार हथियार से चोटों के निशान थे. मौके पर ही महिला की मौत हो चुकी थी, लेकिन युवक की सांसें चल रही थी. उसे अंता अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई. आरोपी हमलावर महिला का पति है, जो मौके से फरार है. इस संबंध में पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है.
पढ़ें. पति ने पत्थर मार की पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
घटनाक्रम के संबंध में सामने आ रहा है कि युवक के साथ कोटा निवासी अन्य तीन-चार युवक भी थे, लेकिन वह मौके से फरार हो गए हैं. मौके पर शराब की बोतल भी मिली है. ऐसे में वह लोग कौन थे ये पता लगाया जा रहा है. सीआई दिग्विजय सिंह का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के संबंध में गहन पड़ताल की जाएगी कि मौके पर कितने लोग मौजूद थे.