सिरसा: ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की हत्या मामले में सिरसा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौकाने वाला खुलासा किया है. मुख्य आरोपी गुरजीत ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसलिए उनसे उसे मारने की योजना बनाई. जब वो अपनी सहेली के साथ जा रही थी, तो योजना के अनुसार उसकी ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई. उसकी सहेली की भी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.
डबल मर्डर मामले में चार आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान गुरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, कुलदीप और गुरदीप के रूप में हुई है. गुरजीत सिंह राजस्थान का रहने वाला है. इसके अलावा गुरजंट सिंह, कुलदीप और गुरदीप सिंह सिरसा के रहने वाले हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ट्रक भी बरामद कर लिया है. मृतका कर्मजीत कौर का पति गुरजीत सिंह तथा उसका दूसरा साथी कुलदीप वारदात के वक्त दोनों ट्रक में सवार थे, जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरजंट व गुरदीप सिंह हत्या की साजिश में शामिल थे.
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया: पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी पति गुरजीत सिंह को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि मृतका कर्मजीत कौर के भाई अंग्रेज सिंह (पंजाब के रहने वाले) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. दो महिलाओं की ट्रक से कुचलकर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे गहना से पूछताछ की जा रही है.