ETV Bharat / state

डबल मर्डर से थर्राया मुजफ्फरपुर, होटल के उद्घाटन से पहले बदमाशों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 1:13 PM IST

Double Murder in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में पिता-पुत्र की एक साथ हत्या कर दी गई है. दोनों होटल उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पोल खोल दी है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

बाप-बेटे की हत्या से सनसनी: गोलीबारी की घटना में पिता और पुत्र को कई गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं सभी अपराधी फरार हो गए. मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किरण कुमार यादव और उसके बेटे 20 वर्षीय विराट यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई.

नए होटल का उद्घाटन करने वाले थे पिता-पुत्र: मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर एक होटल ली थी, जिसका आज ही उद्घाटन करना था. लेकिन उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो होटल के ओपनिंग को लेकर बुधवार सुबह पिता-पुत्र दोनों तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका: पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में मृतक के परिवार से प्रेम प्रसंग मामला तूल पकड़ा था. जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था. कहा जा रहा है कि उसका तार होटल से भी जुड़ा है. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

"पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है. अस्पताल में दोनों की मृत्यु हुई है. पुलिस टीम अपराधियों की छापेमारी में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जल्द ही पूरे कांड का खुलासा किया जाएगा."- कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

पढ़ें: नवादा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा, 9 साल पहले मां-बेटे की कर दी थी हत्या

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पोल खोल दी है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

बाप-बेटे की हत्या से सनसनी: गोलीबारी की घटना में पिता और पुत्र को कई गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं सभी अपराधी फरार हो गए. मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किरण कुमार यादव और उसके बेटे 20 वर्षीय विराट यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई.

नए होटल का उद्घाटन करने वाले थे पिता-पुत्र: मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर एक होटल ली थी, जिसका आज ही उद्घाटन करना था. लेकिन उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो होटल के ओपनिंग को लेकर बुधवार सुबह पिता-पुत्र दोनों तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका: पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में मृतक के परिवार से प्रेम प्रसंग मामला तूल पकड़ा था. जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था. कहा जा रहा है कि उसका तार होटल से भी जुड़ा है. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

"पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है. अस्पताल में दोनों की मृत्यु हुई है. पुलिस टीम अपराधियों की छापेमारी में जुट गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जल्द ही पूरे कांड का खुलासा किया जाएगा."- कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

पढ़ें: नवादा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा, 9 साल पहले मां-बेटे की कर दी थी हत्या

Last Updated : Feb 14, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.