ETV Bharat / state

जींद में दंपत्ति की हत्या, बेटी गंभीर, प्रेमिका ने दूसरी जगह की शादी तो आशिक ने वारदात को दिया अंजाम - Double Murder in Jind - DOUBLE MURDER IN JIND

Double Murder in Jind: जींद में आरोपी ने दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया. यहां एक घर में सो रहे परिवार पर तेजधार हथियार से हमला किया गया. जिसमें दंपती की मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी की हालत गंभीर है. डबल मर्डर का यह मामला एक विवाहित के लव ट्राइएंगल से जुड़ा बताया जा रहा है.

Double Murder in Jind
Double Murder in Jind (ईटीवी भारत जींद)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 6, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 6:36 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में गांव बिशनपुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि चाकुओं से गोदकर दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि मायके से आई उनकी बेटी को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिस युवक पर दोहरे हत्याकांड का आरोप लगा है.आरोपी युवक घायल महिला के साथ 2 साल से लिव इन रिलेशन में रह चुका है. दोनों की एक बेटी भी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: जिसके बाद घायल महिला ने फिर दूसरी जगह शादी रचा ली है. बताया जा रहा है कि इस बात से खफा होकर आरोपी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और युवती की जान लेने की भी कोशिश की. सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के भतीजे की शिकायत पर युवक को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव बिशनपुरा निवासी कर्ण सिंह (54), उसकी पत्नी सुनीता (51) तथा बेटी अंजू (27) पर बीती रात उनके घर में घुसकर गांव बिरौली निवासी नवीन ने दो अन्य के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि मृतक कर्ण सिंह का बेटा सुनील बच निकलने में कामयाब हो गया. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर दो एकड़ दूर रह रहा कर्ण सिंह का भतीजा रोशन व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गया.

अस्पताल में दंपत्ति की मौत: पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि खून से लथपथ तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने कर्ण सिंह, उसकी पत्नी सुनीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि अंजू की गंभीर हालत को देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. हालातों का जायजा लिया और पुलिस जांच में जुट गई.

आरोपी और घायल महिला की आपस में थी अनबन: पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पहले से शादीशुदा अंजू करीब 2 साल तक बिरौली निवासी नवीन के साथ लिव इन रिलेशन में थी. एक लड़की को भी जन्म दिया. अब अंजू ने नवीन को छोड़ दिया और दूसरी जगह शादी कर ली. नवीन को अंजू के मायके आने के बारे में पता चला तो वह रात को अपने दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच गया और नवीन ने अंजू को साथ चलने के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद नवीन ने अंजू पर चाकू से हमला कर दिया. जब बचाव में अंजू के पिता कर्ण सिंह और मां सुनीता आए तो उन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें कर्ण सिंह और उसकी पत्नी सुनीता की मौत हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच: सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के भतीजे रोशन की शिकायत पर नवीन को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सदर थाना अधिकारी मोनिका ने बताया कि घायल महिला और आरोपी के बीच अनबन हो गई थी. जिससे खफा होकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया और घायल महिला की जान लेने की कोशिश की गई. फिलहाल मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: एटीएम हैक कर लोगों से करते थे ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच को किया गिरफ्तार - thugs Gang busted in Gurugram

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बैल बुग्गी को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, आरोपी मौके से फरार - Road accident in Jind

जींद: हरियाणा के जींद में गांव बिशनपुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि चाकुओं से गोदकर दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि मायके से आई उनकी बेटी को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिस युवक पर दोहरे हत्याकांड का आरोप लगा है.आरोपी युवक घायल महिला के साथ 2 साल से लिव इन रिलेशन में रह चुका है. दोनों की एक बेटी भी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: जिसके बाद घायल महिला ने फिर दूसरी जगह शादी रचा ली है. बताया जा रहा है कि इस बात से खफा होकर आरोपी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और युवती की जान लेने की भी कोशिश की. सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के भतीजे की शिकायत पर युवक को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव बिशनपुरा निवासी कर्ण सिंह (54), उसकी पत्नी सुनीता (51) तथा बेटी अंजू (27) पर बीती रात उनके घर में घुसकर गांव बिरौली निवासी नवीन ने दो अन्य के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि मृतक कर्ण सिंह का बेटा सुनील बच निकलने में कामयाब हो गया. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर दो एकड़ दूर रह रहा कर्ण सिंह का भतीजा रोशन व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गया.

अस्पताल में दंपत्ति की मौत: पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि खून से लथपथ तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने कर्ण सिंह, उसकी पत्नी सुनीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि अंजू की गंभीर हालत को देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. हालातों का जायजा लिया और पुलिस जांच में जुट गई.

आरोपी और घायल महिला की आपस में थी अनबन: पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पहले से शादीशुदा अंजू करीब 2 साल तक बिरौली निवासी नवीन के साथ लिव इन रिलेशन में थी. एक लड़की को भी जन्म दिया. अब अंजू ने नवीन को छोड़ दिया और दूसरी जगह शादी कर ली. नवीन को अंजू के मायके आने के बारे में पता चला तो वह रात को अपने दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच गया और नवीन ने अंजू को साथ चलने के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद नवीन ने अंजू पर चाकू से हमला कर दिया. जब बचाव में अंजू के पिता कर्ण सिंह और मां सुनीता आए तो उन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें कर्ण सिंह और उसकी पत्नी सुनीता की मौत हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच: सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के भतीजे रोशन की शिकायत पर नवीन को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सदर थाना अधिकारी मोनिका ने बताया कि घायल महिला और आरोपी के बीच अनबन हो गई थी. जिससे खफा होकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया और घायल महिला की जान लेने की कोशिश की गई. फिलहाल मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: एटीएम हैक कर लोगों से करते थे ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच को किया गिरफ्तार - thugs Gang busted in Gurugram

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बैल बुग्गी को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, आरोपी मौके से फरार - Road accident in Jind

Last Updated : Jun 6, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.