जमुई : बिहार के जमुई में एक निर्दयी पिता और निर्दयी पति ने वो किया जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. आरोपी ने न सिर्फ अपने बेटे को चाकुओं से गोदकर मार डाला बल्कि पत्नी की भी बेरहमी से हहत्या कर दी. पुलिस ने जमुई में डबल मर्डर का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने जो साक्ष्य इक्ट्ठा किए उससे पूरी वारदात की पोल खुल गई. पिता के साथ जघन्य वारदात करने में उसके ससुर और दादा का भी हाथ था.
मासूम बेटे और पत्नी को चाकू से गोद डाला : वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी से 50 हजार रुपए ससुर से मांगर लाने को कहा था. पति ने कहा था कि जो रकम आएगी उससे घर की छत ढलेगी, लेकिन पत्नी ने जब इंकार कर दिया तो उसने अपने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने षड़यंत्र करके पत्नी सुनाता देवी का गला दबाकर मारा फिर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
"पति ने पत्नी से कहा था अपने मां बाप (नैहर वालों से) 50,000 रूपया मांगकर लाओ धर का ढलाई करवाना है , पत्नी ने पैसे मांगने से इंकार कर दिया तो पति सास, ससुर, चचेरी ननद, चचेरा नंनदोषी ने षड्यंत्र रचा और सुनीता देवी और उसके मासूम से बेटे की गला दबाकर फिर चाकू से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. हमने हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है."- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा
पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा : पुलिस ने जानकारी देते हुऐ बताया कि घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं मृत महिला सुनीता देवी की मां के द्वारा मिले लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था. आवेदन के अनुसार ससुराल के पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगया गया था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी.
पुलिस ने पति समेत 5 को दबोचा : पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ0 शौर्य सुमन के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया. पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में छापेमारी करते हुऐ मृतक के पति महेश दास, ससुर सेवक दास और सास मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया. सभी चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव के रहने वाले हैं.
''गिरफ्तार ने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल करते हुऐ ये भी खुलासा कर दिया की 50,000 रुपया के लिऐ मां बेटे की हत्या अपने परिजनों के सहयोग से की थी. हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.''- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा
ये भी पढ़ें-
- 'कैप्सूल में जहर भरकर पत्नी को खिलाकर मार डाला, प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने रची थी साजिश' - Murder In Gaya
- गया में किशोर की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या की आशंका को लेकर जांच जारी - Dead body found in Gaya
- पत्नी की हत्या.. बेटे को भी मार डाला, जमुई में हैवान पिता मांग रहा था पैसे, नहीं दी तो उठाया ये कदम - Murder In Jamui