फर्रुखाबाद: जिले में कादरी गेट इलाका गुरुवार को डबल मर्डर से दहल गया. बेटे ने ही अपने पिता और सौतेली मां की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कैंसर के इलाज के लिए पैसे मांगने पर दिया घटना को अंजाम: जिले के एसपी विकास कुमार ने बताया कि मोहल्ला बालाजी पुरम के रहने वाले 70 साल के ओम प्रकाश पाल और उनकी दूसरी पत्नी 55 साल की बबली की उनके बेटे मनोज ने ईंट से कूचकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मनोज की पत्नी नम्रता ने पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश कैंसर से पीड़ित था.उसका इलाज चल रहा था. पिता ने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे.जिस वजह से उसने मां बाप दोनों की हत्या कर दी. ओमप्रकाश मूलत: पड़ोसी हरदोई के भौंरापुर का रहने वाला था. पिछले 10 साल से वह बालाजी पुरम कोठा में मकान बना कर रह रहा था.
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी: हत्याकांड की सूचना पर पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए. आरोपी मनोज की तलाश में छापेमारी की जा रही है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या ईंट या किसी नुकीले हथियार से किया जाना प्रतीत हो रहा है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.