जयपुर. राजधानी की सांगानेर थाना पुलिस ने दादी-पोते के दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी किराएदार चंद्रपाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कचरा फैलाने की बात पर धारदार चाकू से मकान मालकिन प्रेम देवी और 6 वर्षीय बालक गौरव का गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सबूत नष्ट करने के लिए शव को पानी के टैंक में डाल दिया था.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 13 मई को परिवादी कन्हैया लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सांगानेर में रघुनाथपुरी स्थित घर में उनकी मां प्रेम देवी और बेटे गौरव की चंद्रपाल बैरवा ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. सबूत नष्ट करने के मकसद से आरोपी ने महिला प्रेम देवी और बालक गौरव की डेड बॉडी को घर में बने पानी के टैंक में डाल दिया था. पुलिस ने धारा 302, 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें: अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या - Man Killed Wife
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम और एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए हत्या के आरोपी चंद्रपाल बैरवा को दस्तयाब करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर के 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है. आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है, जो सांगानेर थाना इलाके की रघुनाथपुरी में किराए पर रह रहा था. जहां पर कचरा फैलाने की बात को लेकर मकान मालकिन से कहासुनी हुई थी. इस बात को लेकर आरोपी ने मकान मालकिन 60 वर्षीय प्रेम देवी और 6 वर्षीय बालक गौरव का गला काटकर हत्या कर दी थी.