ETV Bharat / state

गीता कॉलोनी में एक नहीं दो भाइयों की हत्या, शक की सुई किराएदार पर - double murder in delhi

Double Murder in Delhi: दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके में युवक की हत्या के मामले में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने युवक के भाई की भी हत्या कर दी थी. फिलहाल, शक की सुई किराएदार पर घूम रही है. क्या है मामला, आइए जानते हैं..

दिल्ली में डबल मर्डर
दिल्ली में डबल मर्डर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के गीता कॉलोनी इलाके में युवक की हत्या किए जाने के मामले में नई बात निकलकर सामने आई है. दरअसल इलाके में दुकान में वाइट वॉश करने के दौरान अज्ञात बदमाश ने शाहिद नामक युवक को गोली मार दी थी. अब यह पता चला है कि बदमाशों ने उसके भाई इरशाद की भी हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, पूरे हत्याकांड को मृतक के किराएदार ने अंजाम दिया है. आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच कमरा खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया. इरशाद और शाहिद परिवार के सदस्यों के साथ रानी गार्डन में रहते थे. शाहिद शनिवार शाम घर के पास अपने दुकान में वाइट वॉशिंग का काम कर रहा था. तभी बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए थे. आसपास मौजूद लोग शाहिद को एलएनजेपी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घरवालों को सूचना मिलने पर घटना की जानकारी देने के लिए बड़े भाई इरशाद को फोन किया, लेकिन इरशाद ने फोन नहीं उठाया. उसकी खोजबीन शुरू की गई तो कुछ पता नहीं चला. कई घंटे की तलाशी के बाद इरशाद के मकान के एक कमरे में लगे ताले को तोड़कर देखा गया तो अंदर इरशाद का शव पड़ा था. इरशाद की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने पता चला कि किराएदार का नाम मुन्ना है और उसका विवाद मकान मालिक से इसलिए चल रहा था कि, क्योंकि वह किराए का हिस्सा खाली करने को तैयार नहीं था. कहा जा रहा है कि उसके दोनों बेटे चांद और इमरान ने पहले इरशाद की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की और बाद में शाहिद को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों के शक में पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या, पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा

नई दिल्ली: राजधानी के गीता कॉलोनी इलाके में युवक की हत्या किए जाने के मामले में नई बात निकलकर सामने आई है. दरअसल इलाके में दुकान में वाइट वॉश करने के दौरान अज्ञात बदमाश ने शाहिद नामक युवक को गोली मार दी थी. अब यह पता चला है कि बदमाशों ने उसके भाई इरशाद की भी हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, पूरे हत्याकांड को मृतक के किराएदार ने अंजाम दिया है. आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच कमरा खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया. इरशाद और शाहिद परिवार के सदस्यों के साथ रानी गार्डन में रहते थे. शाहिद शनिवार शाम घर के पास अपने दुकान में वाइट वॉशिंग का काम कर रहा था. तभी बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए थे. आसपास मौजूद लोग शाहिद को एलएनजेपी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घरवालों को सूचना मिलने पर घटना की जानकारी देने के लिए बड़े भाई इरशाद को फोन किया, लेकिन इरशाद ने फोन नहीं उठाया. उसकी खोजबीन शुरू की गई तो कुछ पता नहीं चला. कई घंटे की तलाशी के बाद इरशाद के मकान के एक कमरे में लगे ताले को तोड़कर देखा गया तो अंदर इरशाद का शव पड़ा था. इरशाद की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने पता चला कि किराएदार का नाम मुन्ना है और उसका विवाद मकान मालिक से इसलिए चल रहा था कि, क्योंकि वह किराए का हिस्सा खाली करने को तैयार नहीं था. कहा जा रहा है कि उसके दोनों बेटे चांद और इमरान ने पहले इरशाद की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की और बाद में शाहिद को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों के शक में पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या, पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा

Last Updated : Sep 15, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.