डोईवाला: देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई है. चोर बाइकें चोरी करके लालतप्पड़ क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपा देते थे. दोनों चोर अक्सर हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर घटना को अंजाम देते थे.
डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोईवाला पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ दो चोरों को पकड़ा है. डोईवाला कोतवाल प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि बढ़ती चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था.
रविवार को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बालकुआंरी चौक, लालतप्पड़ से मुखबिर की सूचना पर अभिषेक कुमार पुत्र मगन सिंह और रूपेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी बिजनौर को डोईवाला क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की अन्य बाइकें चोरी करना कबूल किया गया. इसके बाद चोरों की निशानदेही पर लालतप्पड़ के पास बंद पड़ी फैक्ट्री से चोरी की 9 अन्य बाइकें बरामद की गई.
शौक पूरा करने के लिए बाइकें चोरी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों बचपन के दोस्त हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. दोनों ने बताया कि वे केवल स्पलेंडर बाइक ही चोरी करते हैं. क्योंकि उनका लॉक आसानी से टूट जाता है. दोनों बाइकों को किसी बड़े कबाड़ी को बेचने की योजना बना रहे थे.
हल्द्वानी में बाइक चोर गिरफ्तार: हल्द्वानी पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के बुध बाजार से 22 जून को बाइक चोरी हुई थी. सोमवार को मुखानी पुलिस ने आरटीओ रोड पूरनपूर के पास से चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान बाइक सवार एक दो युवकों को रोकने की कोशिश की. लेकिन दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर उनको पकड़ लिया. पुलिस ने उनसे बाइक के कागज मांगे तो कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूली. पुलिस दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः 15 मौतों के बाद होश में आया परिवहन विभाग, IRTE के साथ मिलकर अब तय की जाएगी स्पीड लिमिट